Nitish Kumar:अपनी तारीफ सुनकर इतने खुश हुए सीएम नीतीश कुमार कि BJP के पूर्व सांसद के छूए पैर

Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना सिटी में आदि चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में अपनी तारीफ सुनकर कुद को नहीं संभाल पाये।

Updated On 2024-11-03 21:46:00 IST
अपनी तारीफ सुनकर इतने खुश हुए सीएम नीतीश कुमार कि BJP के पूर्व सांसद के छूए पैर।

Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा काम किया है, जिसको लेकर एक बार फिस से चर्चा में आ गए हैं। इस बार चर्चा की वजह बना है उनका एक वीडियो जिसमें नीतीश कुमार अपनी तारीफ सुनने बाद बीजेपी नेता के पैर छूते नजर आ रहे हैं। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा था कि सीएम नीतीश कुमार पटना सिटी के आदि चित्रगुप्त मंदिर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार के अलावा बीजेपी नेता आरके सिन्हा भी यहां मौजूद थे। आरके सिन्हा पहले बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। इसी कार्यक्रम के दौरान जब बीजेपी नेता सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ की तो नीतीश इस कदर गदगद हो गए कि उन्होंने उनके भाषण के दौरान ही उनके पैर छू लिए।  

आरके सिन्हा ने तारीफ में क्या कहा? 
सीएम नीतीश कुमार की तारीफ में आरके सिन्हा ने ऐसा क्या कहा था कि वो इतने भावुक हो गए। इस बात को हर कोई जानना चाहता है। तो बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ में कहा कि मंदिर का स्वरूप जो बदला है, उसके लिए नीतीश कुमार को ही श्रेय जाता है। उनकी यही बात सीएम नीतीश को बहुत पसंद आ गई। 

पहले भी ऐसे कई वीडियो हो चुके हैं वायरल
सीएम नीतीश कुमार ने किसी नेता का पैर छुआ हो या किसी अधिकारी के पैर छूने की बात कही हो, ये इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है। इसी साल जुलाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें नीतीश कुमार पुल का काम पूरा कराने के लिए एक अधिकारी के पैर छूने की बात करते नजर आ रहे थे।

यह वाक्या उस दौरान का था जब सीएम नीतीश कुमार बिहार की राजधानी पटना के जेपी गंगा पथे के गायघाट से कंगनघाट के हिस्से का लोकार्पण करने गए थे। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौके पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Election 2024: झारखंड में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, तीन दिग्गज नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

Similar News