IRCTC Special Tour Package: सस्ते में करें हैदराबाद की सैर, सिर्फ इतने में मिल रहा फ्लाइट टिकट

IRCTC Special Tour Package: हैदराबाद घूमने वालों के लिए सुनहरा मौका है। IRCTC ने फ्लाइट से धार्मिक और पर्यटन के दर्शन करवाने के लिए विशेष पैकेज शुरू किया है।

Updated On 2024-12-24 15:08:00 IST
IRCTC Special Tour Package: हैदराबाद की सैर के लिए सिर्फ इतने में फ्लाइट टिकट।

IRCTC Special Tour Package: हैदराबाद घूमने वालों के लिए सुनहरा मौका है। धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सैर करने वालों के लिए खुशखबरी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ट्रेन के बाद अब फ्लाइट से दर्शन करवाने के लिए विशेष पैकेज शुरू किया है। टूर पैकेज के तहत चंडीगढ़ से हैदराबाद की यात्रा 8 से 11 फरवरी 2025 के बीच होगी। आइए जानें इस यात्रा के लिए कैसे होगी बुकिंग? कितना लगेगा किराया।

कितने बजे उड़ान भरेगा फ्लाइट 
IRCTC के अनुसार, इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6E-8678 सुबह 6:20 बजे चंडीगढ़ से उड़ान भरेगी और 8:45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। वापसी यात्रा की फ्लाइट 11 फरवरी को रात 8:10 बजे हैदराबाद से उड़ेगी और रात 10:40 बजे चंडीगढ़ पहुंचने की उम्मीद है। इस स्पेशल पैकेज में 4 दिन और 3 रातों का प्रवास शामिल है। यात्रियों के ठहरने, सुबह के नाश्ते और दोपहर-रात के भोजन की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Uttarakhand Places: उत्तराखंड की 6 जगहें हैं कमाल! न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हैं परफेक्ट, फैमिली करेगी एन्जॉय

ऐसे करें बुकिंग, इतना होगा किराया 
बुकिंग के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं या सेक्टर-34 स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय जाकर ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं। IRCTC स्पष्ट किया है कि टिकट शुल्क के अलावा किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। सिंगल यात्री के लिए किराया 32,500 निर्धारित किया है। परिवार के दो या तीन सदस्य एक साथ यात्रा करते हैं, तो किराए में छूट दी जाएगी। 

जानें किस दिन कहां घूमने को मिलेगा 
धार्मिक और पर्यटन स्थलों को एक साथ कवर करने वाला यह टूर यात्रियों के लिए यादगार अनुभव होगा। पहले दिन 8 फरवरी को गोलकोंडा फोर्ट, बिरला मंदिर और लुंबिनी पार्क का भ्रमण कराया जाएगा। दूसरे दिन यानी 9 फरवरी को रामोजी फिल्म सिटी की सैर कराई जाएगी। तीसरे दिन मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। चौथे दिन चारमीनार, सलारजंग संग्रहालय और फलकनुमा पैलेस का भ्रमण कराया जाएगा। रात को फ्लाइट से चंडीगढ़ वापसी होगी। 

Similar News