Praveen Sood: प्रवीण सूद ही रहेंगे सीबीआई डायरेक्टर, सरकार ने एक साल के लिए बढ़ाया कार्यकाल
CBI Director Praveen Sood: केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के डायरेक्टर प्रवीण सूद ही रहेंगे। सरकार ने उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। वह 25 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
CBI Director Praveen Sood: भारत सरकार ने केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के डायरेक्टर प्रवीण सूद का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। वह 25 मई को सेवानिवृत्त हो रहे थे, लेकिन अब उनक कार्यकाल 24 मई 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
सीबीआई डायरेक्टर सूद का कार्यका बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार को हुई बैठक में किया है। इस मीटिंग में मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
The tenure of CBI Director Praveen Soo extended for a period of one year beyond 24.05.2025. pic.twitter.com/aDSsuDMFD2
— ANI (@ANI) May 7, 2025
प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस
प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी हैं। उन्हें कर्नाटक कैडर आवंटित हुआ था। वह कर्नाटक के डीजीपी भी रह चुके हैं। 25 मई 2023 को सीबीआई डायरेक्टर का पद संभाला था।
एसीसी ने दी एक्सटेंशन की मंजूरी
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर प्रवीण सूद का कार्यकाल 24 मई से एक साल के लिए बढ़ाकर 25 मई 2026 तक के लिए कर दिया है।