By Election: 7 राज्य की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव; एक बार फिर दिखेगी NDA और INDIA ब्लॉक की टक्कर

By Election: 10 जुलाई को देश के 7 राज्यों में उपचुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु शामिल है।

Updated On 2024-07-06 19:40:00 IST
By Election: 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव

By Election: लोकसभा चुनाव के बाद देश भर के अलग-अलग 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। इन राज्यों में बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु शामिल है। 13 सीटों पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी हुआ था।

13 जुलाई को आएंगे नतीजे
दरअसल, 10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान होगा। सारी प्रक्रियाओं के बाद अब 10 जुलाई को वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।

किन सीटों पर कहां और क्यों हो रहा है चुनाव

सीट         राज्य खाली होने की वजह
रुपौली बिहार विधायक बीमा भारती ने इस्तीफा दिया
रायगंज बंगाल विधायक कृष्णा कल्याणी ने दिया इस्तीफा
रानाघाट दक्षिण बंगाल मुकुटमणी अधिकारी ने दिया इस्तीफा
बगदा बंगाल बिस्वाजीत दास ने दिया इस्तीफा
माणिकताला बंगाल विधायक सधन पांडे का निधन
विक्रावंदी तमिलनाडु विधायक थिरू एन पी का निधन
अमरवाड़ा         मध्य प्रदेश विधायक कमलेश प्रताप ने दिया इस्तीफा
बद्रीनाथ उत्तराखंड राजेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद हुई खाली
मंगलौर उत्तराखंड विधायक सरवत अंसारी का निधन
जालंधर वेस्ट पंजाब विधायक शीतल अंगुरल ने दिया इस्तीफा
देहरा हिमाचल प्रदेश विधायक होशयार सिंह ने दिया इस्तीफा
हमीरपुर   हिमाचल प्रदेश आशीष शर्मा का इस्तीफा
नालागढ़    हिमाचल प्रदेश केएल ठाकुर का इस्तीफा 

मध्यप्रदेश में अमरवाड़ा पर बीजेपी की नजर
उपचुनाव की इस लिस्ट में मध्य प्रदेश का भी नाम है। बीजेपी छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के बाद बीजेपी इस विधानसभा को भी जीत लेना चाहती है तो वहीं कांग्रेस और कमलनाथ लोकसभा की हार का बदला लेने के मूड में हैं। अमरवाड़ा में मुख्य मुकाबला तो बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह और कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती के बीच है।

बिहार की रुपौली विधानसभा पर उपचुनाव
बिहार में लोकसभा चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत के बाद एक बार फिर से चुनावी मैदान में एनडीए और महागठबंधन आमने-सामने है। जनता दल यूनाइटेड ने रुपौली सीट से कलाधर मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि राजद ने एक बार फिर से बीमा भारती पर भरोसा जताते हुए राजद उम्मीदवार बनाया है।

पश्चिम बंगाल में क्या है चारों सीटों का हाल
पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह पर उपचुनाव होना है। इन चार सीटों में से तीन के भाजपा विधायक सत्तारूढ़ टीएमसी में शामिल हो गए थे और हाल ही में खत्म हुए लोकसभा चुनाव लड़े थे, हालांकि उन्हें चुनावों में हार मिली। वहीं, टीएमसी विधायक के निधन के बाद खाली हुई मानिकतला सीट पर भी उपचुनाव हैं।

Similar News