Bihar Bandh: BPSC के विरोध में बिहार बंद, दरभंगा और आरा में छात्रों ने रोकी ट्रेन, समस्तीपुर में चक्का जाम

Bihar Bandh: बिहार में BPSC के खिलाफ चल रहे छात्रों के आंदोलन के समर्थन में सोमवार(30 दिसंबर) AISA बिहार बंद का आह्वान किया गया। छात्र पटना समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों और रेलवे ट्रैकों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Updated On 2024-12-30 14:31:00 IST
Bihar Bandh: बिहार में बीपीएससी के खिलाफ छात्र संगठन AISAके आवह्न पर राज्यव्यापी बंद किया गया।

Bihar Bandh: बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग काे लेकर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है। सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के आह्वान पर बुलाए बंद को छात्रों का भारी समर्थन मिला है। इस बंद को लेफ्ट पार्टियाें और मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने भी अपना समर्थन दिया है। छात्र पटना समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों और रेलवे ट्रैकों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरभंगा में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को एक घंटे के लिए रोक दिया गया, जबकि आरा में बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन 10 मिनट तक रुकी रही। छात्रों का कहना है कि परीक्षा रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

छात्र संगठनों ने समस्तीपुर पटना स्टेट हाइवे किया जाम
बता दें कि बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली और इसके नए नॉर्मलाइजेशन के नियमों को लेकर छात्र बीते 13 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) के कार्यकर्ताओं ने आरा, बेतिया और समस्तीपुर में सड़कों पर प्रदर्शन किया। समस्तीपुर-पटना स्टेट हाईवे पर तीन घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम छात्रों के हक के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

Bihar Bandh: भोजपुर में बिहार बंद के दौरान चक्का जाम करते AISA के कार्यकर्ता।

पुलिस ने छात्रों पर चलाया वाटर कैनन, लाठीचार्ज किया
रविवार (29 दिसंबर) की रात बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्र गांधी मैदान में जुटे। इसके बाद सभी छात्र CM आवास की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारी गोलंबर चौराहा पहुंचे। यहां पुलिस पहले से तैनात थी। पुलिस ने छात्रों को एक बार आगे नहीं बढ़ने की हिदायत दी। इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रशांत किशोर पर भड़क गए प्रदर्शनकारी छात्र
रविवार(28 दिसंबर) को प्रशांत किशोर गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचे। पीके को देखते ही छात्र नाराज हो गए। प्रशांत किशोर और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी बहस हुई। PK घायल छात्रों से मिलने पहुंचे तो छात्रों ने उनके खिलाफ ही नारेबाजी शुरू कर दी। प्रशांत किशोर से कहा कि जब हम लोग पिट गए हैं तो आप यहां क्या करने आए हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को प्रशांत किशोर ने छात्रों से कहा था कि अगर पुलिस लाठी चलाती है तो सबसे पहली मैं लाठी खाऊंगा। छात्र इस बात से नाराज थे कि जब पुलिस लाठीचार्ज कर रही थी तो वह नहीं थे। बता दें कि छात्रों पर लाठीचार्ज होने से पहले ही प्रशांत किशोर वहां से निकल गए थे। 

आखिर प्रशांत किशोर पर क्यों भड़क गए छात्र?
प्रशांत किशोर रविवार को जब प्रदर्शन कर रहे छात्रों के पास पहुंचे तो छात्रों ने नारेबाजी की। इसके बाद प्रशांत किशोर भी भड़क गए। प्रशांत किशोर छात्रों को ही खरी-खोटी सुनाने लगे। प्रशांत किशोर ने छात्रों से कह दिया कि जब जरूरत पड़ती है तो हम से ही कंबल मांगते और अब हमसे ही नेतागिरी कर रहे हो। इस बात को सुनते ही छात्र और भी नाराज हो गए। पीके गो बैक के नारे लगाने लगे। छात्रों के विरोध के बाद प्रशांत किशोर आंदाेलन कर रहे छात्रों के पास से लौट आए। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी सफाई  दी। 

Bihar Bandh: पटना समेत बिहार के अलग अलग जिलों में छात्र बीपीएससी के खिलाफ सड़काें पर उतर आए हैं।

प्रशांत किशोर पर छात्रों को उकसाने का आरोप
पुलिस ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर छात्राें को भड़काने का आरोप लगाया है। पटना पुलिस का दावा है कि प्रशांत किशोर और जनसुराज ने आंदोलन कर रहे छात्रों को विरोध प्रदर्शन करने के लिए उकसाया। इसकी वजह से अराजकता का माहौल पैदा हुआ। पुलिस ने प्रशांत किशोर, कोचिंग संचालक रहमांशु मिश्रा समेत 21 लोगों पर FIR दर्ज की गई, जबकि 600 दूसरे लाेगों का नाम भी FIR  में शामिल किया गया है। इस एफआईआर में पूर्व IPS और जनसुराज के नेता आनंद मिश्रा और जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती का भी नाम है।  

PK की चेतावनी- 2 जनवरी तक हल नहीं हुआ तो धरना देंगे
प्रशांत किशोर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अगर 2 जनवरी तक छात्रों की मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे खुद धरने पर बैठेंगे। PK ने पटना पुलिस के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही। उन्होंने यह भी साफ किया कि लाठीचार्ज की घटना के दौरान वे मौके पर नहीं थे। प्रशांत किशोर ने पटना पुलिस के एक्शन पर भी नाराजगी जाहिर की। जनसुराज के नेता ने कहा कि पटना के कुछ अफसर "हीरो" बनने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा, यहां देखें Video

Full View

मेरे हटने के बाद पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज: PK
प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी छात्रों से कोई नाराजगी नहीं है। बच्चे अगर कुछ बोलते भी हैं तो मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। ना ही मुझे छात्रों की किसी बात का बुरा लगा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं जब जेपी गाेलंबर से हटा उसके 45 बाद मुझे यह इस बात की सूचना मिली की पुलिस ने छात्रों पर वाटर कैनन चलाया है और उन पर लाठी चार्ज किया है। प्रशांत किशोर वहां से नहीं हटे हैं, बल्कि पुलिस ने प्रशांत किशोर के हटने के बाद छात्रों पर लाठी चार्ज किया। हम जब तक रहेंगे, पूरी ताकत से लड़ते रहेंगे। जिन लोगों ने भी छात्रों पर लाठियां चलाई है उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा। 

पप्पू यादव ने PMCH जाकर की घायल छात्रों से मुलाकात
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने घायल छात्रों से पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(PMCH) जाकर मुलाकात की। पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि वह लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें। पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि मैंने कितनी बार कहा है कि राजनीति नहीं करनी है। मैंने इस बात के लिए भी मना किया था कि प्रशांत किशोर के साथ मत जाना, वह आंदोलन खत्म कर देगा। पप्पू यादव ने छात्रों से कहा कि लंबी लड़ाई लड़ोगे तो जीत मिलेगी। अपने आंदोलन को छोटा मत करो। रणनीति बनाकर काम करोगे तो जीत जाओगे। 

Similar News