असम के गोलाघाट में भीषण हादसा: बस-ट्रक की भिड़ंत से 5 महिलाओं समेत 12 की मौत, तिलिंगा मंदिर जा रहे थे लोग

Assam Road Accident: प्रशासन के मुताबिक हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल लोगों को डेरगांव सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Updated On 2024-01-03 10:06:00 IST
Assam Road Accident

Assam Road Accident: असम में बुधवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ। यहां गोलाघाट जिले में एक बस और ट्रक की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं और एक नाबालिग भी शामिल हैं। वहीं, 25 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर डेरगांव में सुबह करीब 5 बजे हुआ। बस में 45 लोग सवार थे। सभी तिलिंगा मंदिर जा रहे थे। गोलाघाट से तिनसुकिया की ओर जाते वक्त बस को विपरीत दिशा से आ रहे कोयले से भरे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद राहत-बचाव का काम जारी है। 

प्रशासन के मुताबिक हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल लोगों को डेरगांव सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (JMCH) ले जाया गया है।

हाईवे पर चल रही थी मरम्मत
गोलाघाट के डिप्टी कमिश्नर पी उदय प्रवीण ने बताया कि एनएच 37 के एक तरफ सड़क की मरम्मत चल रही थी। इसके चलते दोनों दिशाओं से वाहन डिवाइडर के दूसरी तरफ का उपयोग कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ट्रक बहुत तेज गति से आ रहा था। उसने बस को सीधी टक्कर मार दी। 

भरलुखुवा गांव के रहने वाले थे बस सवार
बस के अधिकांश यात्री भरलुखुवा गांव के रहने वाले थे। सभी तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर जा रहे थे। गोलाघाट के पुलिस अधीक्षक राजेन सिंह ने बताया कि हमने बस और ट्रक से 10 शव बरामद किए। जेएमसीएच में भर्ती कराए गए 27 घायलों में से दो की मौत हो गई। तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

Tags:    

Similar News