J&K: नौगाम पुलिस स्टेशन विस्फोट में 9 की मौत, 32 घायल; हादसा या आतंकी हमला? DGP ने किया कंफर्म

जम्मू–कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात 11:20 बजे एक भीषण धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 32 लोग घायल हैं।

Updated On 2025-11-15 19:45:00 IST

श्रीनगर में नौगाम थाने में बड़ा धमाका

Naugam Police Station Blast: जम्मू–कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात 11:20 बजे एक भीषण धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 32 लोग घायल हैं। घायलों में अधिकांश पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्हें 92 आर्मी बेस हॉस्पिटल और SKIMS सौरा में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

जम्मू कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि यह हमला नहीं एक हादसा है। फरीदाबाद में जब्त विस्फोटक की सैंपलिंग लेने के दौरान ब्लास्ट हुआ। इसमें मरने वाले 9 लोगों में से एक इंस्पेक्टर, 3 फॉरेंसिक टीम मेंबर, 2 क्राइम ब्रांच फोटोग्राफर, दो राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल है।।

पहली जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट उस समय हुआ जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त विस्फोटक के सैंपल की जांच कर रही थी। हालांकि, घटना के तुरंत बाद इसे आतंकी हमले के एंगल से भी परखना शुरू कर दिया गया है।



सूत्र बताते हैं कि जिस तरह का विस्फोट हुआ, उसके लिए आमतौर पर डेटोनेटर या ट्रिगर की जरूरत होती है। ऐसे में यह आशंका मजबूत है कि विस्फोट खुद-ब-खुद नहीं हुआ। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन PAFF ने हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

यह वही विस्फोटक सामग्री बताई जा रही है जिसे हरियाणा के फरीदाबाद में गिरफ्तार किए गए डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से बरामद किया गया था। गनई दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को i20 कार में हुए ब्लास्ट के केस में पकड़े गए आठ आतंकियों में शामिल है। उस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पुलिस स्टेशन में पूरा 360 किलो विस्फोटक मौजूद था या नहीं।

नौगाम पुलिस स्टेशन में दर्ज पहला मामला इसी इंटर-स्टेट व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़ा है। इसकी शुरुआत अक्टूबर में तब हुई जब बनपोरा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी देने वाले पोस्टर मिले। इन पोस्टरों के आधार पर 19 अक्टूबर को केस दर्ज हुआ और एक स्पेशल जांच टीम गठित की गई।

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ शाहिद को गिरफ्तार किया। सभी पर पहले भी पत्थरबाजी के मामले दर्ज थे और उन्हें पोस्टर चिपकाते हुए कैमरों में कैद किया गया था। पूछताछ में शोपियां निवासी मौलवी इरफान अहमद का नाम सामने आया, जो पहले पैरामेडिक था और अब इमाम है। उस पर कट्टरपंथ फैलाने और युवाओं को भड़काने का आरोप है।

मामला आगे बढ़ा तो जांच टीम अल-फलाह यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद पहुंची। वहां से डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 2900 किलोग्राम IED बनाने वाली केमिकल सामग्री बरामद हुई।

पुलिस का मानना है कि यह पूरा मॉड्यूल तीन डॉक्टरों के नेतृत्व में चल रहा था- गनई (गिरफ्तार), उमर नबी (दिल्ली ब्लास्ट में मारा गया) और मुजफ्फर राथर (फरार)। इसी केस का सातवां आरोपी डॉ. अदील राथर भी फरार है। फिलहाल पुलिस धमाके के सभी संभावित एंगल की जांच में जुटी है। मौके से जुटाए गए सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।

Live Updates
2025-11-15 17:13 IST

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा: "जम्मू-कश्मीर के डीजीपी सहित पुलिस के सभी रैंकों के अधिकारी इंस्पेक्टर असरार अहमद और उनकी पूरी टीम को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। नौगाम थाने की घटना में कर्तव्य पालन के दौरान उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका अदम्य साहस, पूर्ण समर्पण और निस्वार्थ सेवा हमारी पुलिस फौज की सबसे ऊंची परंपराओं का प्रतीक है। हम शोकाकुल परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें अपार शक्ति और सांत्वना प्रदान करें।" 




2025-11-15 14:52 IST

फारूक अब्दुल्ला बोले- नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट हमारी गलती से हुआ

2025-11-15 14:15 IST

CPI (M) विधायक बोले- नौगाम धमाका बेहद दुर्भाग्यपूर्ण

2025-11-15 11:52 IST

श्रीनगर ब्लास्ट: मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंचे, पुलिस ने इलाका घेरा


2025-11-15 11:10 IST

गृह मंत्रालय बोला- हादसे के कारणों की जांच की जा रही है


2025-11-15 10:07 IST

स्थानीय बोले- इतना जोरदार धमाका पहले कभी नहीं सुना

2025-11-15 08:39 IST

श्रीनगर ब्लास्ट- सीआरपीएफ के IG ने घटनास्थल का दौरा किया

2025-11-15 08:37 IST

एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि ब्लास्ट से आस-पास के सभी घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। नुकसान कितना हुआ है, इसकी फिलहाल कोई जानकरी नहीं। 


2025-11-15 08:15 IST

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ी, गाड़ियों की चेकिंग जारी


2025-11-15 08:14 IST

श्रीनगर ब्लास्ट- पुलिस स्टेशन का आसपास का इलाका घेरा गया


Tags:    

Similar News