Punjab: 'CM भगवंत मान का फर्जी वीडियो हटाएं', फेसबुक-गूगल को मोहाली कोर्ट का आदेश

मोहाली कोर्ट ने इस फर्जी वीडियो को हटाने के लिए फेसबुक को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही, गूगल को भी आदेश दिया है कि यह कंटेंट सर्च इंजन में नहीं दिखना चाहिए।

Updated On 2025-10-23 14:31:00 IST

मोहाली कोर्ट ने सीएम भगवंत मान फर्जी वीडियो मामले में फेसबुक और गूगल को जारी किया आदेश। 

पंजाब के सीएम भगवंत मान के फर्जी वीडियो वायरल मामले में नया मोड़ आ गया है। मोहाली कोर्ट ने फेसबुक को आदेश दिया है कि भगवंत मान के फर्जी वीडियो को 24 घंटे के भीतर ब्लॉक किया जाए। साथ ही, गूगल को भी आदेश दिया कि यह कंटेंट सर्च रिजल्ट में नहीं दिखना चाहिए। अदालत ने चेताया कि अगर इस आदेश का पालन नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। उधर, पंजाब सीएम का फर्जी वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी केस दर्ज होने के बाद बौखला गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहाली में स्टेट साइबर क्राइम थाना ने सीएम भगवंत मान के फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले शख्स पर केस दर्ज किया है। इसके बाद आरोपी ने तीन और वीडियो अपलोड कर सरकार और पुलिस को चुनौती दी कि वह मीडिया में आमने सामने बात कर ले। कहा कि अगर कोई इस वीडियो को एआई से बनाया वीडियो साबित कर दे तो उसे एक मिलियन डॉलर का इनाम दिया जाएगा।

आरोपी जगमन सामरा

भाजपा ने पूछा- भगवंत मान चुप क्यों?

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान का कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इस अभद्र वीडियो में मुख्यमंत्री दिख रहे हैं और पंजाब का हर व्यक्ति इसे देखकर गुस्से में है। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान चुप हैं। उनकी चुप्पी उनकी मिलीभगत को बयां करती है। उन्होंने कहा कि अभी पंजाब में एक पूर्व डीजीपी के बेटे की हत्या हुई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान और सुपर सीएम अरविंद केजरीवाल चुप हैं। पंजाब की जनता उनसे जवाब मांगना चाहती है, लेकिन भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है।

छवि खराब करने का प्रयास?

उधर, आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यह मामला सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की छवि को खराब करने का प्रयास है। पंजाब पुलिस उन अकाउंट्स की भी निगरानी कर रही है, जो इस फर्जी वीडियो को आगे वायरल कर रहे हैं। आप नेता विभिन्न पुलिस थानों में ऐसे वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं। बता दें कि फर्जी वीडियो वायरल करने वाले आरोपी का नाम जगमन समरा के रूप में हुई है। पहले दो वीडियो अपलोड किए थे और केस दर्ज होने के बाद तीन और वीडियो अपलोड किए, जिसमें चुनौती दी है। 

Similar News