'मोदी सरकार 3.0' की पहली सालगिरह: PM मोदी बोले-स्वच्छ मिशन से महिलाओं को मिली गरिमा

Modi Government 3.0 first anniversary: भारत की 'मोदी सरकार' के तीसरे कार्यकाल (3.0) को सोमवार (9 जून) को 1 साल पूरा हो गया है। तीनों कार्यकाल मिलाकर 'मोदी सरकार' के 11 साल हो गए हैं।

Updated On 2025-06-09 12:13:00 IST

Modi Government 3.0 first anniversary:  भारत की 'मोदी सरकार' के तीसरे कार्यकाल (3.0) को सोमवार (9 जून) को 1 साल पूरा हो गया है। तीनों कार्यकाल मिलाकर 'मोदी सरकार' के 11 साल हो गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार दोपहर 12 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। विभिन्न राज्य और जिला स्तर के भाजपा मुख्यालयों में भी कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।  

7 जून 2024 को ली थी तीसरे कार्यकाल की शपथ
बता दें कि PM मोदी ने पिछले साल 9 जून को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। मोदी सरकार 3.0 के 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। PM के अलावा 60 मंत्री भाजपा और 11 अन्य दलों के थे। मोदी समेत 7 सांसद राजनाथ सिंह, जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, मनोहर लाल खट्टर, सर्बानंद सोनोवाल, शिवराज सिंह चौहान पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ये सभी अब मंत्री हैं।

स्वच्छ भारत मिशन से महिलाओं को गरिमा मिली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'X' पर अपने संदेश में कहा कि पिछले 11 वर्षों में एनडीए सरकार ने महिलाओं को केंद्र में रखकर विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। सरकार की कई योजनाएं देश की 'नारी शक्ति' को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गईं। स्वच्छ भारत मिशन से महिलाओं को गरिमा मिली। जनधन योजना से उन्हें बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया।

करोड़ों महिलाओं को धुएं से दिलाई मुक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-उज्ज्वला योजना ने करोड़ों महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाई। मुद्रा योजना से महिलाओं को कारोबार शुरू करने का मौका मिला। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जब घर महिलाओं के नाम पर दिए गए, तो उन्हें संपत्ति में अधिकार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम मिला। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम ने देशभर में बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर जनजागरण की एक नई लहर पैदा की। 

Tags:    

Similar News