मन की बात 125वां एपिसोड: पीएम मोदी के 10 बड़े संदेश
PM Modi Mann Ki Baat 125 Highlights (31 August 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 125वें एपिसोड में आपदा प्रबंधन, जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियां, युवाओं की प्रेरक कहानियां, सौर ऊर्जा और विश्वकर्मा योजना जैसे मुद्दों पर चर्चा की। जानें पीएम मोदी के 10 बड़े संदेश।
Mann Ki Baat: पीएम मोदी के 10 बड़े संदेश
PM Modi Mann Ki Baat 125 Highlights (31 August 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (31 अगस्त) को 'मन की बात' के 125वें एपिसोड में जनता को संबोधति किया। इस खास मौके पर उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों की प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं और साथ ही आपदाओं के समय देशवासियों की एकजुटता की सराहना की।
यह एपिसोड खास इसलिए भी रहा क्योंकि इसमें पीएम मोदी ने आपदा प्रबंधन में टेक्नोलॉजी की भूमिका, जम्मू-कश्मीर की बदलती तस्वीर, युवाओं की मेहनत, महिलाओं का सशक्तिकरण और भारत की वैश्विक पहचान जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात की।
यहां सुनें पीएम मोदी का संदेश
पीएम मोदी के 10 बड़े संदेश (Mann Ki Baat PM Modi 10 Key Messages)
- प्राकृतिक आपदाओं पर संवेदना: मॉनसून में आई बाढ़ और भूस्खलन की तबाही पर दुख जताते हुए, पीएम ने सुरक्षा बलों, प्रशासन और स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया।
- टेक्नोलॉजी से राहत कार्यों में तेजी: प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान थर्मल कैमरा, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और डिटेक्टर जैसी तकनीकों से बचाव कार्यों की गति तेज करने का जिक्र किया।
- जम्मू-कश्मीर में खेलों की उपलब्धियां: पुलवामा का पहला डे-नाइट मैच और श्रीनगर की डल झील पर 'खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' में भारी भागीदारी पर गर्व जताया।
- प्रेरणादायक युवा Rasmita और Mohsin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 125वें एपिसोड में ओडिशा की रस्मिता साहू और श्रीनगर के मोहसिन अली को खेलों में योगदान के लिए सराहा।
- प्रतिभा सेतु पोर्टल: UPSC जैसे एग्जाम में मेरिट से बाहर रहने वाले युवाओं को रोजगार देने के लिए नए अवसरों की जानकारी दी।
- शहडोल की फुटबॉल कहानी जर्मनी तक पहुंची: पीएम ने बताया कि लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट से प्रभावित होकर जर्मन कोच डाइटमर ने शहडोल के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग ऑफर दी।
- वैश्विक मंच पर भारत की पहचान: पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की कहानियां दुनिया में चर्चा का विषय बन रही हैं।
- एक भारत श्रेष्ठ भारत और स्वच्छता का संदेश: पीएम मोदी ने त्योहारों में स्वच्छता और एकता पर जोर दिया।
- सौर ऊर्जा से बदलाव की कहानी: पीएम मोदी ने 'मन की बात' के दौरान बिहार की 'सौर दीदी' देवकी की कहानी साझा की, जिन्होंने सोलर पंप से खेती का रकबा बढ़ाया।
- विश्वकर्मा योजना: प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पारंपरिक कारीगरों के लिए 'विश्वकर्मा योजना' की जानकारी दी।
विदेश दौरे पर हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। 30 अगस्त को जापान दौरे के बाद पीएम मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन में होने वाली SCO समिट में भाग लेंगे। आज उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें सीमा विवाद, दोनों देशों के रिश्तों में सुधार सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 1 सितंबर को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।