Budget 2024: रोजगार और कौशल विकास के लिए मिले 2 लाख करोड़, जानें केंद्रीय बजट में महिला, युवा और बजुर्गों को क्या मिला?

Union Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट में महिला, युवाओं और बुजुर्गों के कल्याण को कई प्रावधान किए गए हैं। रोजगार और कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस है। 

Updated On 2024-07-23 13:41:00 IST
संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

Union Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को 7वां बजट पेश किया। इसमें बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को राहत देने कई प्रावधान किए गए हैं। सरकार का फोकस स्किल आधारित शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देना है। बजट में रोजगार और कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं 20 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सशक्त बनाने का प्रावधान किया गया है। पढ़ें बजट में महिलाओं, युवाओं व बजुर्गों से जुड़े मुख्य प्रावधान...। 

यहां देखें बजट स्पीच 

 

Similar News