DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी; जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाकर 58% कर दिया है। इससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अक्टूबर 2025 में त्योहारी सीजन से पहले राहत मिलेगी। जानें नए DA से कितना बढ़ेगा वेतन।
दशहरा-दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी
DA Hike News: केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2025 में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब DA 58% हो गया है।
यह फैसला 1 जुलाई 2025 से लागू होगा और इसे त्योहारी सीजन से ठीक पहले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देने के लिए लाया गया है।
महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि का निर्धारण औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर मुद्रास्फीति के रुझानों के अनुसार किया जाता है। यह संशोधन वर्ष में दो बार, जनवरी और जुलाई में होता है। भले ही घोषणा में कभी-कभी देरी हो, बकाया राशि इसकी भरपाई कर देती है।
यह संशोधन सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम हो सकता है, क्योंकि जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है।
लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ
कैबिनेट के इस निर्णय से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इससे 50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों या पूर्व कर्मचारियों को फायदा होगा।
मुख्य बातें
- मार्च 2025 में DA 53% से बढ़ाकर 55% किया गया था।
- अब 3% की बढ़ोतरी के बाद DA 58% हो गया है।
- इस वृद्धि से 60,000 रुपये बेसिक वेतन वाले कर्मचारी को हर महीने लगभग 1,800 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।
- पेंशनभोगियों को भी इसी अनुपात में लाभ मिलेगा।
- 8वें वेतन आयोग के लागू होने से 2026 में बेसिक वेतन में और बढ़ोतरी हो सकती है।
उदाहरण से समझें फायदा
यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 60,000 रुपये है, तो पहले उसे 55% DA यानी 33,000 रुपये मिलते थे। नई बढ़ोतरी के बाद DA 34,800 रुपये हो जाएगा। इसका मतलब है कि हर महीने अतिरिक्त 1,800 रुपये और सालभर में लगभग 21,600 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
8वें वेतन आयोग अपडेट
- जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना।
- आयोग की घोषणा हो चुकी है, लेकिन सदस्यों और TOR (Terms of Reference) की अधिसूचना अभी बाकी है।
- लागू होने के बाद DA को मूल वेतन में शामिल कर दिया जाएगा और फिटमेंट फैक्टर के आधार पर वेतन में 13% से 34% तक की वृद्धि हो सकती है।
सरकार का संदेश
यह फैसला कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की जेब को मजबूती देने और महंगाई से राहत दिलाने के लिए आया है। दिवाली और दशहरे से पहले आने वाला यह बोनस उनके लिए एक बड़ा आर्थिक सहारा साबित होगा। वहीं, 2026 से लागू होने वाला 8वां वेतन आयोग कर्मचारियों के वेतन में और बड़ी बढ़ोतरी लाने वाला है।