Karur Rally Tragedy: विजय की सभा में भगदड़, दुगनी भीड़ और अफवाह से 40 मौतें; तस्वीरें देख दहल जाएंगे

तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली भगदड़ में बदल गई। 40 लोगों की मौत, 51 घायल। भीड़, चप्पल फेंकने और बच्ची के लापता होने की अफवाह से मची अफरा-तफरी। तस्वीरों में देखें 15 भयावह झलकियां।

Updated On 2025-09-28 17:46:00 IST

करूर (तमिलनाडु): तमिल सुपरस्टार और टीवीके प्रमुख विजय की करूर रैली में शनिवार शाम मची भगदड़ ने भयावह रूप ले लिया। अनुमति से दोगुनी भीड़, चप्पल फेंकने की घटना और एक बच्ची के लापता होने की अफवाह ने स्थिति को पूरी तरह बिगाड़ दिया। हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 17 महिलाएं, 13 पुरुष और 9 बच्चे शामिल हैं। 51 लोग घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भीड़ का सैलाब और अफरा-तफरी

‘वेलिचम वेलीयेरु’ नामक इस रैली के लिए प्रशासन ने 30,000 लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन करीब 60,000 लोग पहुंच गए। गर्मी और धक्कामुक्की में कई लोग बेहोश हो गए। विजय ने खुद पानी की बोतलें फेंककर मदद करने की कोशिश की, लेकिन अचानक एक बच्ची के लापता होने की अफवाह और चप्पल फेंकने की घटना ने भगदड़ को और बढ़ा दिया।

तस्वीरों में देखें त्रासदी की 15 झलकियां

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर जाकर घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने जांच के लिए हाईकोर्ट की रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में आयोग बनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताते हुए कहा, “करूर की घटना दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।”

विजय का बयान और विवाद

विजय ने कहा, “यह असहनीय दर्द है। मेरा दिल टूट गया है।” विपक्ष ने सरकार और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया, जबकि टीवीके ने सुरक्षा चूक का दोष प्रशासन पर मढ़ा।

तस्वीरों में देखें त्रासदी की 15 झलकियां






































Tags:    

Similar News