कर्नाटक में CM पद को लेकर घमासान: शिवकुमार गुट का दावा-सिद्दरमैया को बदलना चाहते हैं 100 विधायक; जानें कांग्रेस नेतृत्व का इरादा

कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर अंदरूनी खींचतान तेज हो गई है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थन में 100 विधायक बताए जा रहे हैं। रणदीप सुरजेवाला बेंगलुरु में विधायकों से मीटिंग कर रहे हैं।

Updated On 2025-07-01 15:29:00 IST

कर्नाटक में CM पद के लिए घमासान, शिवकुमार गुट का दावा-100 विधायक चाहते हैं बदलाव; जानें कांग्रेस नेतृत्व की रणनीति 

Karnataka Congress CM Crisis 2025: कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान तेज हो गई है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के करीबी विधायक एचए इकबाल हुसैन ने चौंकने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा, 138 में से करीब 100 विधायक नेतृत्व परिवर्तन चाहते हैं। जबकि, सीएम सिद्दारमैया पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। कांग्रेस नेतृत्व भी मामले में नजर बनाए हुए है।

विधायक एचए इकबाल हुसैन ने नेतृत्व परिवर्तन की मांग के पीछे मजबूत तर्क दिया है। उनका कहना है कि कर्नाटक में अभी बदलाव नहीं किया गया तो 2028 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी मुश्किल हो जाएगी। एचए हुसैन के इस बयान से कांग्रेस नेतृत्व एक्टिव हो गया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला बेंगलुरु में असंतुष्ट विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं।

शिवकुमार ने निभा रहे दोहरी जिम्मेदारी 
कांग्रेस ने 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी। इसमें डीके शिवकुमार की भूमिका अहम मानी जा रही है। हालांकि, हाईकमान ने सिद्धारमैया को सीएम और शिवकुमार को डिप्टी सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर बैलेंस किया था। उस वक्त रोटेशनल सीएम फॉर्मूला चर्चा में था, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी कभी घोषणा नहीं की गई।

सुरजेवाला ने बदलाव से किया इनकार 
रणदीप सुरजेवाला ने अपने दौरे को संगठनात्मक अभ्यास बताया है। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की बात को खारिज करते हुए कहा, ऐसी अटकलें सिर्फ कल्पना हैं। पार्टी एकजुट है और सरकार पांच साल चलेगी। वहीं सीएम सिद्धारमैया ने मैसूर में कहा कि हमारी सरकार चट्टान की तरह मजबूत है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

खड़गे बोले- CM बदलना हाईकमान का फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर कहा, यह निर्णय हाईकमान का है। बेवजह किसी को इस मुद्दे पर परेशानी नहीं खड़ी करनी चाहिए। भाजपा नेता आर अशोक ने उन पर तंज कसते हुए कहा, खड़गे जी यदि आप आलाकमान नहीं हैं तो क्या राहुल, सोनिया या प्रियंका हैं? कांग्रेस में फैसले 10 जनपथ के बंद दरवाजों के पीछे होते हैं।

कैबिनेट फेरबदल पर भी मतभेद
दरअसल, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कैबिनेट में फेरबदल कर सरकार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं, लेकिन डीके शिवकुमार ऐसा नहीं होने देना चाहते। शिवकुमार संगठन और सरकार के विभागों में बने रहना चाहते हैं। पार्टी के कुछ नेता भी बदलाव की मांग कर रहे हैं।

विधायकों को मनाने डिनर डिप्लोमैसी
रणदीप सुरजेवाला विधायकों से बात कर माहौल शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सीएम सिद्धारमैया डिनर मीटिंग के जरिए असंतुष्ट नेताओं को साधने की तैयारी में हैं। इकबाल हुसैन सुरजेवाला से भी सीएम बदलने की मांग करने की बात कह रहे हैं।

कर्नाटक कांग्रेस में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन पर सस्पेंस कायम है। एक ओर डीके शिवकुमार के समर्थक खुलकर सामने आ रहे हैं, वहीं आलाकमान का रुख संयमित है। आने वाले दिन यह तय करेंगे कि क्या कांग्रेस कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की ओर बढ़ रही है, या सब कुछ पहले की तरह ही चलता रहेगा।

Tags:    

Similar News