ऑपरेशन केलर: जम्मू कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादी मार गिराए; 48 घंटे में 6 आतंकी ढेर

Updated On 2025-05-15 20:07:00 IST

terrorist encounter in Tral J&K

Operation Keller: जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर हो गए। इनमें टॉप कमांडर आसिफ शेख के अलावा आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट शामिल हैं। हालांकि, अधिकारियों पुष्टि होना बाकी है।

अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में 2-3 आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन गोलीबारी शुरू हो गई। 

J&K पुलिस ने गुरुवार (15 मई) सुबह अपने X हैंडल में पोस्ट लिखकर मुठभेड़ की जानकारी ब्रेक किया था। बताया कि त्राल के नादेर गांव में 2-3 आतंकवादी छिपे हुए हैं। नादेर सहित आसपास के इलाकों में सर्चिंग शुरू की गई। जम्मू कश्मीर में पिछले 48 घंटे के अंदर 6 आतंकी मारे गए हैं।

आर्मी ने भी दी जानकारी 
भारतीय सेना की चिनार कोर ने X हैंडल में पोस्ट लिखकर बताया कि गुरुवार सुबह विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर आर्मी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ ने अवंतीपोरा के त्राल नादेर में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। फिलहाल, ऑपरेशन जारी है।


48 घंटे में दूसरी बार आतंकी-सुरक्षा बलों की मुठभेड़
दरअसल, सेना और पुलिस ने पहलगाम हमले के आरोपियों के खिलाफ ऑपरेशन केलर शुरू किया है। इसके तहत मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इनमें से 2 की पहचान हो गई है। जबकि, तीसरे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जम्मू कश्मीर में 48 घंटे के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ है।  

सरकार ने चिह्नित किए 14 लोकल आतंकवादी 
सरकार ने जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों में रह रहे 14 आतंकवादियों को चिह्नित कर उनकी सूची जारी की है। इनमें चार-चार लोग पुलवामा और शोपियां के रहने वाले है। जबकि, दो लोग अनंतनाग और एक-एक आतंकवादी कुलगाम, आवंतिपोर और सोपोर का रहने वाला है। इनके संबंध लश्कर ए तैयबा (LeT), द रजिस्ट्रेंस फ्रंट ( TRF), JeM और HM जैसे आतंकी संगठनों से हैं। 


UN के यूएनओसीटी ने जताई संवेदना
संयुक्त राष्ट्र के आतंकवाद निरोधक कार्यालय (यूएनओसीटी) के अवर महासचिव व्लादिमीर वोरोनकोव और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) की सहायक महासचिव नतालिया गेरमन ने बुधवार को भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर में के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के प्रति संवेदना व्यक्त की।  

Similar News