झारखंड में भीषण हादसा: देवघर में तेज रफ्तार बस और ट्रक की टक्कर; 5 कांवड़ियों की मौत

Deoghar Bus-truck Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार (29 जुलाई) को भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। कई घायल हैं।

Updated On 2025-07-29 10:18:00 IST

 Deoghar Bus-truck Accident

Deoghar Bus-truck Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार (29 जुलाई) को भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस और ट्रक की टक्कर हो गई। बस पूरी तरह धंस गई। हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। 23 घायल हैं। चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बस से घायल कांवड़ियों को निकाला और मोहनपुर थाने की सूचना दी। एक्सीडेंट मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक पर हुआ। 

40 कांवड़िया थे सवार
जानकारी के मुताबिक, देवघर से 40 कांवड़ियों को लेकर बस बासुकीनाथ जा रही थी। सड़क पर दौड़ रही बस के ड्राइवर को झपकी आ गई। मोहनपुर प्रखंड के पास बस की सिलेंडर लदे ट्रक से टक्कर हो गई। बस डैमेज हो गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे। बस से घायल कांवड़ियों को निकाला। मोहनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। 

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
हादसे की जानकारी मिलते ही SP, थानेदार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों का कहना है, 'मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

हादसे में इनकी हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, बस ड्राइवर को झपकी आने के कारण हादसा हुआ। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 3 महिला कांवड़ियों की घटनास्थल पर जान चली गई। पुलिस ने बताया कि बेतिया की दुर्गावती देवी( 45), पटना की संता देवी, गयाजी से सुमन कुमारी और वैशाली के पीयूष कुमार (19) और ड्राइवर सुभाष तूरी (30) देवघर की मौत हुई है।

SDO का बयान
सदर SDO रवि कुमार ने कहा कि सुबह 4-5 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि देवघर से बासुकीनाथ कांवड़ियों को ले जा रही 32 सीटर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई, फिर असंतुलित होकर ईंटों से टकरा गई। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है... 23 घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पोस्ट

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बताया कि मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर में 18 श्रद्धालुओं की जान चली गई।

IG शैलेंद्र कुमार सिन्हा का बयान 
दुमका जोन के IG शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मोहनपुर से कांवड़ियों को लेकर आ रही एक बस की गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई है। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर जिला अस्पताल ले जाया गया है।

Tags:    

Similar News