जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़: सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच गोलीबारी, सेना ने 4 आतंकियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार (22 मई) को बड़ी मुठभेड़ हुई। किश्तवाड़ के सिंहपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। भारतीय जवानों ने 4 आतंकियों की घेराबंदी कर ली है।

Updated On 2025-05-23 09:59:00 IST

Jammu Kashmir Encounter: 'पहलगाम आतंकी हमले' के बाद भारतीय सेना अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन जारी है। किश्तवाड़ में गुरुवार (22 मई) को बड़ी मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। धांय-धांय के बीच भारतीय जवानों ने 3 से 4 आतंकियों की घेराबंदी कर ली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, किश्तवाड़ के चटरू के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी चल रही है। 

हताहत की खबर नहीं 
सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन से चार आतंकवादी इलाके में फंसे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों ने मिलकर घेराबंदी की है। फंसे हुए आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा माने जा रहे हैं, जो हाल ही में इसी क्षेत्र में एक पूर्व मुठभेड़ से बचकर भाग गए थे। दोनों पक्षों से तत्काल किसी भी तरह के हताहत की खबर नहीं है। 

किश्तवाड़ में ऑपरेशन त्राशी जारी है
आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए किश्तवाड़ में ऑपरेशन त्राशी जारी है। अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है। सुरक्षा बलों ने सिंहपोरा, चटरू इलाके में 3-4 आतंकवादियों को घेर लिया है। मौके पर गोलीबारी भी हुई है। 

आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियों को किया जब्त
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 20 मई को पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त की थी। कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के बारामूला के सोपोर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में की गई थी। 

शोपियां में हुई थी मुठभेड़
बता दें कि 14 मई को शोपियां में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए थ। ऑपरेशन का कोडनेम 'ऑपरेशन केलर' था। सूत्रों के अनुसार, एक आतंकवादी की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है, जो शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा का रहने वाला है।

त्राल मुठभेड़: 3 आतंकियों को मारा
15 मई को त्राल में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादी समूह से जुड़े तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। इन आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई। 

Tags:    

Similar News