बड़ा खुलासा: जगदीप धनखड़ को इस्तीफे के बाद हो रही घुटन, अभय चौटाला बने 'सहारा'

इनेलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला का बड़ा खुलासा। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सरकारी आवास में महसूस होती थी घुटन, अब छतरपुर स्थित फार्महाउस में रह रहे।

Updated On 2025-09-21 09:12:00 IST

इस्तीफे के बाद घुटन महसूस कर रहे थे जगदीप धनखड़: अभय चौटाला 

Jagdeep Dhankhar Latest News : इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद धनखड़ अपने सरकारी आवास में घुटन महसूस कर रहे थे। वहां रहना उनके लिए असहज हो गया था। इसलिए फार्म हाउस का विकल्प चुना।

अभय चौटाला के मुताबिक, जगदीप धनखड़ ने बातचीत के दौरान जब यह बताया कि सरकारी आवास में घुटन सी महसूस होती है। मन नहीं लगता। तो उन्हें मेरे फार्महाउस में आकर रहने का आग्रह किया था।

21 को इस्तीफा, 1 को घर छोड़ा 

दरअसल, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद 1 सितंबर को उन्होंने अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिल्ली के छतरपुर स्थित अभय चौटाला के फार्महाउस में रहने लगे।

जगदीप धनखड़ की हेल्थ कैसी है? 

जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य कारणों को बताया था, लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। सुबह-शाम टेबल टेनिस खेलते हैं और स्विमिंग भी करते हैं।

फार्महाउस को बताया ‘धनखड़ का घर’

अभय सिंह चौटाला ने इंटरव्यू में बताया कि जगदीप धनखड़ से उनका 40 साल पुराना पारिवारिक रिश्ता है। वे हमारे लिए मेहमान नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं। जब तक चाहें, फार्म हाउस में रह सकते हैं। उन्होंने तो यह तक कहा कि छतरपुर का फार्महाउस नहीं, बल्कि धनखड़ का घर जैसे है।

चौटाला म्यूजियम का करेंगे उद्घाटन

अभय चौटाला ने बताया, सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल इंस्टीट्यूट में एक म्यूजियम तैयार किया गया है। इसमें देवीलाल और ओपी चौटाला से जुड़ी ऐतिहासिक वस्तुएं और दस्तावेज़ रखे गए हैं। ताऊ देवीलाल जयंती पर जगदीप धनखड़ इस म्यूजियम का उद्दाघाटन करेंगे।

रोहतक रैली में होंगे शामिल?

अभय चौटाला के मुताबिक, 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल जयंती पर रोहतक में बड़ी रैली आयोजित की गई है। इसमें जगदीप धनखड़ की उपस्थिति को लेकर अभी सस्पेंस है। अभय चौटाला ने कहा, जल्द ही इस विषय पर जगदीप धनखड़ से चर्चा करेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News