'लव हो या अरेंज मैरिज, सब बेकार': राजा रघुवंशी मर्डर केस से डरे धीरेंद्र शास्त्री; दिया चौंकने वाला बयान
Dhirendra Krishna Shastri: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस के बाद बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शादी से डर लगने लगा है। धीरेंद्र शास्त्री ने चौंकाने वाला बयान दिया।
Dhirendra Krishna Shastri: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। पत्नी सोनम अपने पति राजा को हनिमून पर ले गई। पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर राजा का मर्डर कराया। हत्याकांड के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सनसनीखेज मर्डर केस के बाद से बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी भयवीत हैं। धीरेंद्र शास्त्री को शादी के नाम से अब डर लगने लगा है। धीरेंद्र शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कथा के दौरान चौंकाने वाला बयान दिया। बागेश्वर बाबा ने कहा-भारत में तो पत्नियों का बड़ा ट्रेंड चल रहा है। एक से एक खतरनाक नीले ड्रम वाली देवियां निकल रही हैं। अभी नई खबर आई है सोनम!...
अविवाहित पुरुष डरने लगे
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा-देखो तो तुम कहानियां, हमारे जैसे अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं। पहले लगता था अरेंज मैरिज सही है, फिर लगता था लव मैरिज सही है, आप दोनों ही बेकार लगने लगी हैं, जब से यह राजा वाला कांड सुना हुआ है, बहुत बेकार है। बाबा बागेश्वर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "हमने सुना है लुगाईयों के आगे बुद्धि और शक्ति दोनों नहीं चलती और यह बात हमको सिडनी के ही विवाहित पुरुष ने बताई है।
जानिए पूरा मामला
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई 2025 को सोनम रघुवंशी से शादी हुई। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए। 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या हुई। 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए। 24 मई को सोनम फरार हो गई। 25 मई को सोनम इंदौर में राज कुशवाहा से मिली। 2 जून को राजा का शव मिला। 3 जून को राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई। 9 जून को यूपी के गाजीपुर में सोनम ने अपने भाई से बातचीत के बाद सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे एक ढाबे से हिरासत में लिया। 11 जून को सोनम समेत सभी पांचों आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी पांच आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।