राजा रघुवंशी हत्याकांड: मेघालय पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पत्नी सोनम ने ही कराई थी पति की हत्या

Indore Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के 'राजा रघुवंशी हत्याकांड' केस में बड़ा खुलासा हुआ है। हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी ने ही कराई थी।

Updated On 2025-06-09 11:34:00 IST

Indore Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के 'राजा रघुवंशी हत्याकांड' केस में बड़ा खुलासा हुआ है। हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने कराई। मेघालय पुलिस ने सोमवार (9 जून) को इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सोनम को एक ढाबे से पकड़ा है। सोनम के अलावा तीन हमलावरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने कहा-पत्नी ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया था। 

CM ने 'X' पर दी जानकारी
मेघालय मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने 'X' पर जानकारी दी है। CM ने लिखा-इंदौर के राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है( मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है। मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग का भी बयान आया है। डीजीपी ने कहा-इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानिए पूरा मामला
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए। 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए। परिवार को चिंता होने लगी। परिजन ने गूगल सर्च कर एक्टिवा रेंट पर देने वाले की जानकारी निकाली। दोनों के लापता होने पर परिजनों ने 'मध्यप्रदेश सरकार' से मदद की गुहार लगाई। 27 मई को सीएम डॉ. मोहन यादव यादव ने मेघालय सीएम से बात की। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

अब पकड़ी गई बेवफा सोनम
पुलिस सर्चिंग में 2 बैग पहाड़ी इलाके में मिले। 2 जून को राजा का शव गहरी खाई में मिला। 3 जून को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई। 4 जून को राजा का शव इंदौर लाया गया। 5 जून को शिलांग के होटल रिसेप्शन में दंपती का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। 6 जून को पुलिस सोनम की तलाश में जुटी है। 7 जून को राजा सोनम का होटल के बाहर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। अब 9 जून कोयूपी के गाजीपुर में सोनम ने सरेंडर किया है। वारदात में शामिल तीन हमलावरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

सोनम का आत्मसमर्पण
मेघालय पुलिस महानिदेशक इदाशीशा नोंगरांग ने कहा-इंदौर के लापता दंपती मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक व्यक्ति को यूपी से, दो अन्य को मध्य प्रदेश से और मृतक राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने आत्मसमर्पण कर दिया है। 

Tags:    

Similar News