IMC 2025: PM मोदी ने कहा- 'युवाओं के हाथों में भारत का तकनीकी भविष्य, स्टार्टअप्स और इनोवेशन है रीढ़'
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का तकनीकी भविष्य युवाओं के हाथों में है। उन्होंने 6G, सेमीकंडक्टर, स्टार्टअप्स और मेक इन इंडिया के माध्यम से देश की डिजिटल शक्ति को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया।
PM Modi at IMC 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानि बुधवार, 8 अक्टूबर को दिल्ली के यशोभूमि, द्वारका में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के 9वें संस्करण का शुभारंभ किया। यह एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी आयोजन है, जो अब सिर्फ मोबाइल या टेलीकॉम तक सीमित नहीं बल्कि भारत की डिजिटल प्रगति और नवाचार की ताकत को दर्शाता है।
भारत की तकनीकी प्रगति की नई कहानी
प्रधानमंत्री ने कहा कि IMC की सफलता भारत के युवाओं, नवप्रवर्तकों और स्टार्टअप्स की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने बताया कि सरकार देश की प्रतिभा के साथ खड़ी है और आज भारत 6G, ऑप्टिकल नेटवर्किंग, साइबर सुरक्षा और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा- “पहले नई तकनीक भारत पहुंचने में वर्षों लगते थे, लेकिन आज हर जिले में 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध है।”
‘मेक इन इंडिया’ से आत्मनिर्भर भारत का दम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “मेक इन इंडिया” को कभी मजाक समझा गया था, लेकिन आज भारत ने साबित कर दिया है कि वह उन्नत तकनीकी नवाचार में आत्मनिर्भर है। भारत अब 6G दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।
तकनीकी क्रांति और कानूनी सुधार
पिछले एक दशक में भारत की तकनीकी प्रगति को नई रफ्तार देने के लिए सरकार ने भारतीय दूरसंचार अधिनियम, वायरलेस अधिनियम, और टेलीकॉम रेफॉर्म्स लागू किए हैं। इनसे टेलीकॉम टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, निवेश और व्यापार में आसानी (Ease of Doing Business) को बड़ा प्रोत्साहन मिला है।
इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन और रोजगार में उछाल
प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 की तुलना में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन 6 गुना, मोबाइल फोन निर्माण 28 गुना, और निर्यात 127 गुना बढ़ा है। उन्होंने बताया कि एक प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी ने अब अपनी सप्लाई चेन में 45 भारतीय कंपनियों को जोड़ा है, जिससे 3.5 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं।