आतंकी हमले को युद्ध मानेगी सरकार: PM मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक; राजनाथ सिंह, CDS और सेना प्रमुख भी रहे मौजूद

Updated On 2025-05-10 17:29:00 IST

Operation Sindoor Day-4 Live updates: भारत भविष्य में किसी 'आतंकवादी कार्रवाई' को 'युद्ध कार्रवाई' मानेगा। यह निर्णय शनिवार (10 मई) को नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री निवास में यह बैठक शनिवार सुबह पाकिस्तान के चार एयरबेस पर हुए हवाई हमलों के बाद बुलाई गई थी। बैठक में पाकिस्तान द्वारा किए जा रही कार्रवाई का करारा जवाब देने पर चर्चा हुई।


पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर किए ड्रोन हमले

पाकिस्तान ने शुक्रवार रात बारामूला से पंजाब तक 26 भारतीय ठिकानों पर ड्रोन हमले किए। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे सभी ड्रोन निष्क्रिय कर दिए। इसके बावजूद कुछ सैनिक और नागरिक जख्मी हो गए। जिसके जवाब भारत ने पाक के 4 एयरबेस ध्वस्त कर कर दिए हैं।

पाकिस्तान की कार्रवाई तनाव बढ़ाने वाली 

विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए घटनाक्रमों की जानकारी दी। विक्रम मिसरी ने कहा, पाकिस्तान भारत के खिलाफ तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई कर रहा है। वह हमारे रिहाइसी इलाके, धार्मिक स्थल और सेन के कैम्पों को निशाना बना रहा है। जबकि, भारत संतुलित और संयमित तरीके से प्रतिक्रिया दे रहा है।

गलत सूचनाएं प्रसारित कर रहा पाक 
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया, अधमपुर में एस-400, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड, नगरोटा में ब्रह्मोस स्पेस और देहरांग्यारी और चंडीगढ़ में आर्टिलरी-गन नुकसान पहुंचाने की गलत सूचना प्रसारित की जा रही हैं। भारत पाकिस्तान के इन झूठे आख्यानों को सिरे से खारिज करता है।

सीमा पर हवाई घुसपैठ की कोशिश
व्योमिका सिंह ने बताया नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान अपनी सैन्य कार्रवाई बढ़ा दी है। ड्रोन का उपयोग कर हवाई घुसपैठ की कोशिश की। साथ ही भारी-कैलिबर वाली तोपों से गोलाबारी की है। इस हमले में कुछ नागरिक और सैनिक घायल हो गए हैं। 

Similar News