दिल्ली विस्फोट: NIA को बड़ी सफलता, जसीर बिलाल की गिरफ्तारी से खुली हमले की पूरी कड़ी
लाल किला कार बम विस्फोट मामले में NIA को बड़ी सफलता मिली है। कश्मीर निवासी जसीर बिलाल वानी गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा। तकनीकी सहायता से हमले की साजिश में निभाई थी अहम भूमिका। देशभर में छापेमारी हुई तेज।
दिल्ली विस्फोट: NIA ने कश्मीर के जसीर बिलाल को पकड़ा, हमले की साजिश में बड़ी भूमिका का खुलासा.
दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला क्षेत्र में 10 नवंबर को हुए कार बम विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एजेंसी ने इस हमले के एक प्रमुख सहयोगी आतंकवादी को पकड़ लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कश्मीर घाटी के निवासी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश के रूप में हुई है, जिसे NIA की विशेष टीम ने श्रीनगर से हिरासत में लिया।
जांच में यह सामने आया है कि जसीर ने इस धमाके की योजना और क्रियान्वयन में अहम तकनीकी सहायता प्रदान की थी। इस भीषण विस्फोट में 10 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 32 लोग घायल हुए थे। जसीर बिलाल अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके का रहने वाला है और वह मुख्य आतंकी उमर उन नबी के साथ मिलकर पूरी साजिश का हिस्सा था।
NIA फिलहाल देशभर में कई टीमें तैनात कर रही है ताकि इस हमले से जुड़ी पूरी साजिश और नेटवर्क को उजागर किया जा सके। एजेंसी लगातार छापेमारी कर रही है और हर संदिग्ध की गतिविधियों की जांच तेज कर दी गई है।
इससे ठीक एक दिन पहले NIA ने कश्मीर के पंपोर के संबूरा गांव के निवासी आमिर राशिद अली को भी गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि आमिर ने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर विस्फोट की योजना बनाई थी और दिल्ली में उस कार को खरीदने में मदद की थी जिसमें IED लगाया गया था।
दिल्ली पुलिस से केस मिलने के बाद NIA ने बड़े पैमाने पर जांच अभियान शुरू किया था। एजेंसी की कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा तंत्र को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। मामले की जांच अभी भी जारी है और और भी गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।