BJP सांसद अभिजीत गांगुली की तबीयत बिगड़ी: ICU में भर्ती, डॉक्टरों ने कहा- हालत गंभीर लेकिन स्थिर

BJP सांसद और पूर्व जज अभिजीत गांगुली को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में ICU में भर्ती कराया गया है। उन्हें एक्यूट पैनक्रियाटाइटिस और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सेप्सिस हुआ है।

Updated On 2025-06-15 16:01:00 IST

BJP सांसद अभिजीत गांगुली ICU में भर्ती

Abhijit Gangopadhyay Health Update: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली को शनिवार को गंभीर हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत 'गंभीर लेकिन स्थिर' बताई जा रही है। अस्पताल के मुताबिक, उन्हें एक्यूट पैनक्रियाटाइटिस और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सेप्सिस से पीड़ित पाया गया है।

63 वर्षीय गांगुली को शनिवार को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था। रविवार को अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि वे फिलहाल ICU में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और एक मल्टी-डिसिप्लिनरी मेडिकल बोर्ड उनकी देखरेख कर रहा है।

गौरतलब है कि अभिजीत गांगुली ने पिछले साल मार्च में कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद से इस्तीफा दिया था और जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पश्चिम बंगाल की तमलुक सीट से जीत दर्ज की।

Tags:    

Similar News