ओडिशा: छात्रा की मौत के विरोध में बालासोर बंद, विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन
बीजू जनता दल (BJD) के कार्यकर्ताओं और स्थानीय संगठनों ने बुधवार को बालासोर बंद किया है।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-07-16 12:57:00 IST
protest odisha assembly
Odisha: ओडिशा के बालासोर ज़िले में स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत से राज्य में आक्रोश है। छात्रा ने कॉलेज के ही एचओडी (विभागाध्यक्ष) पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था, लेकिन कोई एक्शन नहीं होने पर छात्रा ने आत्मदाह कर ली। घटना के बाद गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया था, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से आहत समाज और छात्र संगठनों ने न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है।