ओडिशा: छात्रा की मौत के विरोध में बालासोर बंद, विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन

बीजू जनता दल (BJD) के कार्यकर्ताओं और स्थानीय संगठनों ने बुधवार को बालासोर बंद किया है।

Updated On 2025-07-16 12:57:00 IST

protest odisha assembly

Odisha: ओडिशा के बालासोर ज़िले में स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा की दर्दनाक मौत से राज्य में आक्रोश है। छात्रा ने कॉलेज के ही एचओडी (विभागाध्यक्ष) पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था, लेकिन कोई एक्शन नहीं होने पर छात्रा ने आत्मदाह कर ली। घटना के बाद गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया था, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से आहत समाज और छात्र संगठनों ने न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है।

विधानसभा घेराव

बीजू जनता दल (BJD) के कार्यकर्ताओं और स्थानीय संगठनों ने बुधवार को बालासोर बंद किया है। सड़कों पर टायर जलाए गए, दुकानों को बंद करवाया गया और जगह-जगह नारेबाजी हुई है।

इस्तीफे की मांग

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज के इस्तीफे की मांग की है। उनका आरोप है कि सरकार और कॉलेज प्रशासन ने समय रहते एक्शन नहीं लिया, जिसकी वजह से छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी।



पुलिस का बल प्रयोग

प्रदर्शन जब उग्र हुआ तो पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और पानी की बौछार का सहारा लेना पड़ा। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति भी बनी। वीडियो फुटेज में प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़ते नजर आए।



क्या है पूरा मामला?

बता दें, छात्रा ने अपने एचओडी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उसने कॉलेज प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अपनी दर्द से टूट चुकी छात्रा ने कॉलेज कैम्पस में खुद को आग लगा ली। घायल हालत में पहले उसे बालासोर जिला अस्पताल और फिर 12 जुलाई को एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News