Video: दिनदहाड़े महिला का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, कार में जबरन बैठाते नजर आए नकाबपोश
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Kidnapping Caught On Camera
Kidnapping Caught On Camera: आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरभावरम सचिवालय में कार्यरत एक महिला इंजीनियरिंग असिस्टेंट का दिनदहाड़े पांच नकाबपोश युवकों ने चाकू की नोंक पर फिल्मी अंदाज़ में अपहरण कर लिया।
स्थानीय तेलुगु पोर्टल 'साक्षी' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की पहचान सौम्या के रूप में हुई है। बताया गया है कि सभी आरोपी चेहरा ढके हुए थे और दोपहर के वक्त भीड़भाड़ वाले इलाके से महिला को जबरन कार में बिठाकर फरार हो गए।
वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी महिला को जबरन गाड़ी में धकेलते हैं। जब कुछ स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें भी चाकू दिखाकर धमकाया।
पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी महिला को नेलाकोटा के जंगल की तरफ ले गए और पैसे की मांग कर रहे थे। घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी का नंबर AP 31 TJ 1462 बताया जा रहा है।
क्या बोले स्थानीय लोग?
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना पूरे इलाके में डर और चिंता का माहौल पैदा कर रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।