आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा: चलती बस में लगी आग, 20 लोग जिंदा जले, बाइक टकराने से फ्यूल टैंक फटा; राष्ट्रपति-PM ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में शुक्रवार तड़के भीषण बस हादसे में 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। चलती बस में आग लगने से मचा हड़कंप। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक, पीएम ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार मुआवजे की घोषणा की।
कुर्नूल बस हादसा: आग में जिंदा जले 20 यात्री, राष्ट्रपति-प्रीमियर मोदी ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर दिया। चलती बस में आग लगने से 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे चिन्नाटेकुर के पास NH-44 हाईवे पर हुआ है।
जानकारी के अनुसार, बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। तभी रास्ते में एक बाइक अचानक बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के नीचे फंस गई और सीधे फ्यूल टैंक से टकराकर आग पकड़ ली। कुछ ही सेकंड में बस आग के गोले में तब्दील हो गई।
40 यात्री सवार थे, कई कूदकर बचे
बस में कुल 40 यात्री सवार थे। जैसे ही आग लगी, लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लगभग 19 यात्रियों ने खिड़की और इमरजेंसी गेट तोड़कर किसी तरह जान बचाई। कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें कुर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बाइक सवार शिवशंकर की भी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त बस में तेज धमाका हुआ और कुछ ही क्षणों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
पहचान मुश्किल, कई शव पूरी तरह जल गए
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कई शव पूरी तरह जल जाने के कारण पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
जांच के आदेश, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राज्य सरकार ने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा जल्द की जा सकती है।
कलेक्टर ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स
हादसे के बाद कुर्नूल जिला कलेक्टर डॉ. ए सिरी घटनास्थल पर पहुंचीं, उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनमें कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 08518-277305, सरकारी अस्पताल कुर्नूल 9121101059, स्पॉट कंट्रोल रूम 9121101061, कुर्नूल पुलिस कंट्रोल रूम 9121101075, जीजीएच हेल्प डेस्क के 9494609814, 9052951010 नंबरों पर जानकारी ले सकते हैं।
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुए दर्दनाक बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,
"आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।"
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भी ‘एक्स’ पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा,
"कुरनूल जिले में हुई दुखद बस आग दुर्घटना से गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया और कहा,
"इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"
प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के लिए राहत राशि की घोषणा भी की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को ₹2 लाख रुपए और घायलों को ₹50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।