Air India AI 315 Plane Fire: एयर इंडिया के विमान में लगी आग, हांगकांग से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट
एयर इंडिया की AI 315 फ्लाइट के APU में आग लगने की घटना सामने आई है। हांगकांग से दिल्ली आने वाली इस फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान आग लगी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में लगी आग।
Air India Plane Fire: एयर इंडिया की फ्लाइट लैंडिंग के बाद आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार, 22 जुलाई को हांगकांग से दिल्ली आ रही AI 315 फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान आग लग गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार, हांगकांग से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 315 22 जुलाई 2025 को लैंडिंग के तुरंत बाद जब गेट पर पार्क की गई थी, तभी उसके ऑक्जिलरी पावर यूनिट (APU) में अचानक आग लग गई।
कंपनी ने जारी किया बयान
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि आग लगने की घटना के तुरंत बाद APU को सिस्टम डिजाइन के अनुसार ऑटोमेटिकली शट डाउन कर दिया गया। उस समय यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे।
बयान में आगे कहा गया कि इस हादसे में विमान को कुछ नुकसान जरूर पहुंचा है लेकिन सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं। विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और नियामक संस्था को सूचना दे दी गई है।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि सोमवार को भी एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स में खामियों की खबर आई थी। एक कोलकाता जाने वाली फ्लाइट को टेक-ऑफ से पहले तकनीकी खराबी के चलते रोकना पड़ा था। वहीं, कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट AI2744 भारी बारिश के दौरान रनवे से फिसल गई थी।
इस बीच, एक अन्य घटना में गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E 813 को लैंडिंग गियर में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 140 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं। इंडिगो ने बताया कि विमान की जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही दोबारा उड़ान भरेगा।
एयर इंडिया और इंडिगो की इन घटनाओं के बाद विमान सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।