ईरान-इजराइल युद्ध से हवाई सेवा ठप: दिल्ली, यूपी, गुजरात सहित देशभर में 50 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल

Iran-Israel War Flight cancelled: ईरान और इजराइल युद्ध का हवाई उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है। भारत से मध्य पूर्व (Middle East) आने-जाने वाली 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं।

Updated On 2025-06-24 13:20:00 IST

Iran-Israel War Flight cancelled: ईरान और इजराइल युद्ध का हवाई उड़ानों पर बड़ा असर पड़ा है। ईरान ने कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर मिसाइलों से धमाका किया। अटैक के बाद कतर, बहरीन, यूएई, इराक और कुवैत ने अपना एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिए। एयरस्पेस बंद होने से दिल्ली, UP-राजस्थान, गुजरात, पंजाब से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। भारत से मध्य पूर्व (Middle East) आने-जाने वाली 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली 40 से ज्यादा फ्लाइट्स को रद्द किया गया है। 

जानिए कहां, कितनी Flight कैंसिल हुई
जानकारी के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट से मिडिल ईस्ट आने-जाने 6 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से अबूधाबी और शारजाह जाने वाली 2 फ्लाइट को यूएई-कतर एयरस्पेस बंद होने से कैंसिल किया है। अहमदाबाद एयरपोर्ट आने वाले 5 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। लंदन, अबू धाबी, दुबई, कुवैत और दोहा से आने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। अमृतसर एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली फ्लाइट SG-55 रद्द हुई है। 

सुरक्षित मार्गों का चयन कर रहे हैं
इंडिगो का कहना है कि मिडिल ईस्ट के एयरपोर्ट जैसे-जैसे चालू हो रहे हैं। हम अपनी उड़ान सेवाएं दोबारा शुरू कर रहे हैं। हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केवल सुरक्षित मार्गों का चयन कर रहे हैं। मध्य पूर्व के एयरस्पेस में अस्थायी प्रतिबंधों के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है।

हम बारीकी से नजर रख रहे हैं
अकासा एयर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मिडिल ईस्ट के लिए और वहां से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर संभव है। हम हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।हम सभी उड़ानें केवल सुरक्षित एयरस्पेस में ही संचालित की जाएंगी।

जानिए कैसे शुरू हुई जंग 
इजरायली ने शुक्रवार (13 जून) को सबसे पहले ईरान पर अटैक किया। हमले को Operation Rising Lion नाम दिया। हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिर अली हाजीजादेह सहित 14 वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा मिलिट्री कमांडर मारे गए। 

ईरान का पलटवार
ईरान ने शनिवार (14 जून) को पलटवार किया। ईरान ने जवाबी हमले को 'ट्रू प्रॉमिस थ्री' नाम दिया। ईरान ने सैकड़ों मिसाइलें दागीं। इसके बाद से दोनों के बीच ताबड़तोड़ ड्रोन और मिसाइल हमले शुरू हो गए। दोनों देश एक-दूसरे पर हमला कर तबाही मचा रहे हैं। रविवार (22 जून) को अमेरिका ने युद्ध में एंट्री मारी। अमेरिका ने ईरान में 3 परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान में हमला किया। इस ऑपरेशन में 7 B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने ईरान के फोर्डो और नतांज न्यूक्लियर ठिकानों पर 13,608 किलो वजनी बंकर बस्टर बम गिराए।

इसलिए उड़ानों पर पड़ा असर
23 जून की रात को ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर हमलों का बदला लेने के लिए कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर 6 मिसाइलें दागी। इसके बाद कतर, बहरीन, यूएई, इराक और कुवैत ने अपना एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया। इसका असर भारत से मिडिल ईस्ट आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर पड़ रहा है। एयरस्पेस बंद होने से अब तक 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गई हैं।

अब थमती दिख रही जंग 
मंगलवार (24 जून) को जंग का 12वां दिन है। ईरानी हमले में इजरायल में 29 लोगों की मौत। 900 से ज्यादा घायल हैं। इजराइल के हमलों में अब तक ईरान में कम से कम 657 लोगों की मौत हो चुकी है। 2000 लोग घायल हुए हैं। अब इजराइल और ईरान के बीच जारी जंग थमती दिख रही है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले रोकने का ऐलान कर दिया है। नेतन्याहू ने कहा-इजराइली सेना का मकसद पूरा हो चुका है। यह फैसला उस वक्त आया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों से युद्ध रोकने की अपील की थी। हालांकि अभी ईरान के तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

Tags:    

Similar News