फेसबुक-ट्वि‍टर के बाद अब वेब पेज पर मोदी, खुद देंगे सवालों के जवाब

लाेकसभा चुनावों में प्रचार के लि‍ए भी इस पेज का इस्‍तेमाल कि‍या गया था।;

Update:2014-06-02 00:00 IST
  • whatsapp icon
मोदी के काम पर बारीक नजर
संघ के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक दत्तात्रेय होसाबाले, सुरेश सोनी, कृष्ण गोपाल, भैयाजी और माथुरजी जैसे वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी मोदी सरकार के कामकाज पर नजदीकी नजर बनाए रखेगी। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि संघ की कोई कमेटी एनडीए सरकार के कामकाज पर नजर रखेगी और नीतिगत मुद्दों पर समय-समय पर सलाह देगी। कमेटी पहले से चल रहे सरकारी कार्यक्रमों और नीतियों में भी बदलाव की हिदायत देगी। फिलहाल मोदी और अमित शाह का संघ के आला पदाधिकारियों से अच्छा तालमेल है। सरकार के कामकाज और उसकी नीतियों को लेकर दोनों तरफ के लोगों की लगातार बैठक होती हैं। वैसे आगे चल कर शाह ही आरएसएस और सरकार के बीच संवाद की अहम कड़ी होंगे। ऐसा माना जाता है कि वाजपेयी सरकार संघ के दबाव का विरोध करती रही थी और कई बार वह अहम मुद्दों पर फैसला लेते समय इसके नेतृत्व को नजरअंदाज भी कर देती थी। यही वजह है संघ की एक कमेटी न सिर्फ मोदी सरकार और पार्टी के कामकाज पर नजर रखेगी बल्कि उनके बीच समन्वय का भी काम करेगी।
Tags: