फेसबुक-ट्विटर के बाद अब वेब पेज पर मोदी, खुद देंगे सवालों के जवाब
लाेकसभा चुनावों में प्रचार के लिए भी इस पेज का इस्तेमाल किया गया था।;


फिलहाल ट्विटर पर मोदी के 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि फेसबुक पर 1 करोड़ 60 लाख लोग मोदी को लाइक कर चुके हैं। आलम यह है कि फेसबुक पर पीएमओ के आधिकारिक पेज को चार दिन के भीतर ही दस लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। यह पेज 27 मई को लांच किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि पीएमओ इंडिया का आधिकारिक पेज जल्द ही इस मामले में व्हाइट हाउस (12 लाख लाइक) को पीछे छोड़ देगा। यह भी कम दिलचस्प नहीं कि फेसबुक पर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को चार करोड़ लाइक्स अब तक मिल चुके हैं और 11 लाख लोगों ने उनके बारे में चर्चाएं की है। जबकि नरेंद्र मोदी के 1 करोड़ 60 लाख लाइक्स के बावजूद 28 लाख लोगों ने उन पर चर्चाएं की है।