मारिया शारापोवा यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंची, रोमानिया की डलगेरू को चटाई धूल
इस साल फ्रेंच ओपन जीतने वाली शारापोवा ने रोमानिया की 95वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंद्रा को आसान सेटों में 4-6, 6-3, 6-2 हराया।;

विम्बलडन क्वार्टर फाइनल खेल चुके क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया जब साइप्रस के मार्कोस बगदातिस ने एड़ी की चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया। उस समय सिलिच 6-3, 3-1 से आगे थे।