मारिया शारापोवा यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंची, रोमानिया की डलगेरू को चटाई धूल

इस साल फ्रेंच ओपन जीतने वाली शारापोवा ने रोमानिया की 95वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंद्रा को आसान सेटों में 4-6, 6-3, 6-2 हराया।;

Updated On 2014-08-28 00:00:00 IST
  • whatsapp icon
विम्बलडन क्वार्टर फाइनल खेल चुके क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया जब साइप्रस के मार्कोस बगदातिस ने एड़ी की चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया। उस समय सिलिच 6-3, 3-1 से आगे थे।
Tags: