मारिया शारापोवा यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंची, रोमानिया की डलगेरू को चटाई धूल

इस साल फ्रेंच ओपन जीतने वाली शारापोवा ने रोमानिया की 95वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंद्रा को आसान सेटों में 4-6, 6-3, 6-2 हराया।;

Updated On 2014-08-28 00:00:00 IST
मारिया शारापोवा यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंची, रोमानिया की डलगेरू को चटाई धूल
  • whatsapp icon

सातवीं वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने अमेरिकी वाइल्ड कार्डधारी रियान हैरीसन को 6-2, 7-6, 6-2 से मात दी। दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास को 6-3, 6-7, 4-6, 6-2, 7-6 से शिकस्त दी। 

Tags: