Fashion Tips: ऑफिस जाने के लिए लुक को बदलना चाहती हैं? ये शर्ट स्टाइल टॉप करें ट्राई
ऑफिस में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें शर्ट स्टाइल टॉप, जिसे पहनकर आप काफी खूबसूरत लगने वाली हैं। क्योंकि ये आपको देंगे स्मार्ट और प्रोफेशनल लुक.
Fashion Tips: हर सुबह ऑफिस के लिए तैयार होते समय जब वार्डरोब खोलती हैं, तो सबसे पहला ख्याल आता है। “आज क्या पहनूं जो स्टाइलिश भी लगे और ऑफिस में सही भी लगे?” रोज-रोज वही सिंपल कुर्तियां या टॉप पहनकर खुद को बोरियत के घेरे में डाल देना किसी को भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में अगर आप ऑफिस लुक में थोड़ा ट्विस्ट लाना चाहती हैं, तो शर्ट स्टाइल टॉप को आजमाना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। ये न सिर्फ आपको एक स्मार्ट लुक देंगे, बल्कि ऑफिस में प्रोफेशनल लुक भी देंगे। आइए जानते हैं कुछ ऐसे शानदार शर्ट स्टाइल टॉप के बारे में, जो आपके वॉर्डरोब में स्टाइल और ताजगी दोनों का तड़का लगा सकते हैं।
शर्ट स्टाइल कुर्ता
अगर आप इंडो-वेस्टर्न लुक को पसंद करती हैं, तो शर्ट स्टाइल कुर्ता आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यह कुर्ता शर्ट की डिजाइन में होता है, लेकिन इसकी लंबाई और फिटिंग कुर्ते जैसी होती है. इसे आप प्लाजो, स्ट्रेट पैंट्स या यहां तक कि जीन्स के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। ये कुर्ते बेहद एलीगेंट लगते हैं और आपके ऑफिस लुक में प्रोफेशनल टच भी जोड़ते हैं।
बेल-स्लीव शर्ट टॉप
अगर आप अपनी ड्रेसिंग में थोड़ी नयापन चाहती हैं तो बेल-स्लीव्स वाले शर्ट टॉप को जरूर ट्राई करें। इसकी खास बात है इसकी स्लीव्स, जो बेल की तरह नीचे की ओर फैली होती हैं, जिससे टॉप को एक नया लुक दे देता है। यह टॉप न केवल आरामदायक होता है, बल्कि गर्मियों के मौसम के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है। इसे आप टक-इन करके ट्राउज़र या पेंसिल स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं।
स्ट्रक्चर्ड पफ-स्लीव शर्ट
स्ट्रक्चर्ड पफ-स्लीव्स वाले शर्ट टॉप उन महिलाओं के लिए हैं जो ऑफिस में कॉन्फिडेंस और स्टाइल दोनों दिखाना चाहती हैं। इसकी पफ स्लीव्स आपको रॉयल और क्लासी लुक देती हैं। इसे न्यूट्रल कलर की पैंट्स या पलाजो के साथ पहना जा सकता है।
ऑफिस ड्रेसिंग का मतलब बोरिंग कपड़े बिल्कुल नहीं है। थोड़ा सा स्टाइलिंग का तड़का और सही टॉप के चुनाव से आप अपना ऑफिस लुक न सिर्फ प्रोफेशनल, बल्कि ट्रेंडी भी बना सकती हैं। शर्ट स्टाइल टॉप् ऐसे ही विकल्प हैं जो आपके रोजाना के पहनावे में एक फ्रेशनेस ला सकते हैं। तो अगली बार जब ऑफिस के लिए तैयार हों, इनमें से कोई एक स्टाइल जरूर आजमाएं, क्योंकि जब आप अच्छा महसूस करती हैं, तब आप अच्छा परफॉर्म भी करती हैं!