hair serum: मक्खन जैसे मुलायम बाल चाहते हैं तो घर में बनाएं एलोवेरा से नेचुरल हेयर सीरम, 2 और फायदे होंगे

natural hair serum: एलोवेरा जेल बड़े काम की चीज है। इसकी मदद से आप घर पर ही हेयर सीरम तैयार कर सकते हैं जो न सिर्फ बालों को चमकदार बनाएगा बल्कि कई और समस्याओं से भी छुटकारा दिलाएगा।

By :  Desk
Updated On 2025-07-16 19:08:00 IST

natural hair serum: एलोवेरा जेल से कैसे बनाएं हेयर सीरम। 

natural hair serum: एलोवेरा सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी काफी फायेदमंद होता है। आजकल अधिकतर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल होता है। आपके घऱ में ही अगर इसका पौधा है तो आप इसका जेल निकालकर उससे हेयर सीरम बना सकते हैं। इसे बनाने का तरीका भी आसान है और घर में उपलब्ध चीजों से ये तैयार हो जाता है और इस हेयर सीरम के साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं।

घर पर बना एलोवेरा हेयर सीरम न सिर्फ बालों को मॉइश्चर देता है, बल्कि डैंड्रफ, दोमुंहे बाल और ड्राय स्कैल्प की समस्या को भी दूर करता है। आइए जानें इसे बनाने की आसान विधि और इसके फायदे।

ऐसे बनाएं एलोवेरा से हेयर सीरम

  • 1 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
  • 2 चम्मच गुलाबजल
  • 1 चम्मच बादाम तेल
  • 4-5 बूंद टी ट्री ऑयल

इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। ध्यान रहे कि मिक्सचर ज्यादा गाढ़ा या चिपचिपा न हो। अगर सीरम ज्यादा ऑयली लगे, तो गुलाबजल की मात्रा बढ़ा सकते हैं। अब इस सीरम को किसी छोटे बॉटल में भर लें। रोजाना रात को सोने से पहले बालों की जड़ों में इसे अच्छे से लगाएं और सुबह नार्मल पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

क्या हैं फायदे?

  • मॉइस्चराइज़िंग प्रॉपर्टीज के कारण यह बालों में नमी बनाए रखता है।
  • डैंड्रफ से जल्दी छुटकारा मिलता है।
  • दोमुंहे बालों को कम करता है और बालों की ग्रोथ में मदद करता है।
  • स्कैल्प की खुजली और इंफेक्शन जैसी परेशानियों से बचाता है, क्योंकि एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं।
  • यह सीरम पूरी तरह से नेचुरल और केमिकल-फ्री होता है, जिससे बालों को कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।

एलोवेरा सीरम को नियमित इस्तेमाल करने से बालों को अंदर से पोषण मिलता है और वे स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी तरह के ब्यूटी या हेयर केयर रुटीन को फॉलो करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। )

Tags:    

Similar News