Jhumka for Diwali: दिवाली पर इन झुमकों को जरूर करें ट्राई, देखें डिजाइन्स

Jhumka for Diwali: दिवाली के खास मौके पर अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए पहनें यो ट्रेंडी झुमके, जिसमें आप सबसे हटकर और खूबसूरत नजर आएंगी।

Updated On 2025-10-17 12:29:00 IST

दिवाली पर पहनने के लिए खूबसूरत झुमके (Image: grok)

Jhumka for Diwali: दिवाली के लिए तैयार होने वाली महिलाएं अपनी हर एक चीज का खास ख्याल रखती हैं। साड़ी से लेकर मेकअप तक और सैंडल से लेकर गहनों तक परफेक्ट करने की कोशिश करती हैं। इसलिए अगर आप इस दिवाली अपने लुक में कुछ नया करना चाहती हैं तो झुमकों का जादू जरूर आजमाएं। इस बार बाजार में कई ऐसे डिजाइन ट्रेंड में हैं जो पारंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत संगम पेश करते हैं। आइए जानते हैं कौन से झुमके आपके दिवाली लुक को और निखार सकते हैं।

मंदिर वाले डिजाइन के झुमके

मंदिर डिजाइन के झुमके दक्षिण भारत की पारंपरिक ज्वेलरी से प्रेरित होते हैं। इनमें देवी-देवताओं की आकृतियां, नक्काशीदार मंदिर के दरवाजे या घंटियों जैसी सजावट होती है। ये झुमके सुनहरे रंग के होते हैं और अक्सर रूबी, मोती या हरे रंग के पत्थरों से जड़े होते हैं। ऐसे झुमके दिवाली जैसे त्योहारों पर साड़ी या कांजीवरम सिल्क के साथ बेहद शानदार लगते हैं। अगर आप भारी ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, तो मंदिर डिज़ाइन के झुमके आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। ये न केवल आपके लुक में पारंपरिक चमक जोड़ते हैं बल्कि आपको एक शाही, रॉयल एहसास भी देते हैं।


घुंघरू डिजाइन झुमका

घुंघरू डिजाइन झुमके हमेशा से भारतीय महिलाओं की पसंद रहे हैं। इन झुमकों की खासियत है उनकी मधुर झंकार और सादगी में छिपी खूबसूरती। छोटे-छोटे घुंघरुओं से सजे ये झुमके साड़ी, सूट या इंडो-वेस्टर्न किसी भी परिधान के साथ अच्छे लगते हैं। इस बार कई डिजाइनर ब्रांड्स ने घुंघरू झुमकों को नए रूप में पेश किया है। कभी ऑक्सिडाइज फिनिश में, तो कभी रंगीन पत्थरों के साथ। यह झुमके हर उम्र की महिलाओं पर जंचते हैं और आपके चेहरे पर एक अलग चमक ला देते हैं। अगर आपका पहनावा साधारण है, तो बड़े घुंघरू झुमके पहनें। और अगर कपड़े में पहले से बहुत काम है, तो छोटे झुमके ही चुनें ताकि संतुलन बना रहे।


कुंदन डिजाइन झुमके

कुंदन ज्वेलरी का नाम आते ही मन में राजस्थानी रॉयल्टी की छवि उभर आती है। कुंदन झुमके पारंपरिक होते हुए भी हर मौके पर फैशनेबल लगते हैं। ये झुमके सुनहरे रंग में बनाए जाते हैं और उनमें रंग-बिरंगे पत्थरों दिखाई देते हैं। कुंदन झुमके दिवाली के पारंपरिक लुक के लिए एकदम सही हैं। ये झुमके किसी भी पारंपरिक परिधान के साथ खूबसूरती से मेल खाते हैं, खासकर लाल, हरे या सुनहरे रंग के आउटफिट्स के साथ। कुंदन झुमकों के साथ आप माथा-पट्टी या बिंदी जोड़ सकती हैं। इससे पूरा लुक और भी शाही लगेगा।


झुमके चुनने से पहले ध्यान रखें ये बातें

  • अगर आपका चेहरा गोल है, तो लंबे झुमके पहनें, ताकि चेहरा थोड़ा लंबा दिखे।
  • छोटे चेहरे वाली महिलाओं के लिए चौड़े और गोल झुमके ज्यादा अच्छे लगते हैं।
  • अगर आप बहुत भारी झुमके नहीं पहन सकतीं, तो हल्के वजन वाले ऑक्सिडाइज़ या नकली कुंदन झुमके चुनें।
  • त्योहार में लंबे समय तक झुमके पहनने हैं तो भारी झुमके चुनने से बचें।

दिवाली पर पहनावा चाहे कोई भी हो, झुमके हर बार आपके लुक में जान डाल देते हैं। ये न केवल आपके चेहरे की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी दोगुना कर देते हैं। मंदिर डिजाइन की पारंपरिक सुंदरता, घुंघरू की मधुर झंकार या कुंदन की रॉयल चमक, हर झुमका अपनी कहानी कहता है। तो इस दिवाली अपने स्टाइल में झुमकों का जादू जरूर शामिल करें। क्योंकि कभी-कभी सिर्फ एक जोड़ी झुमके ही पूरे लुक को यादगार बना देते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News