Jewellery Style Tips: त्योहारों के लिए ज्वेलरी डिजाइंस, देखें आप पर कौनसी खूबसूरत लगेगी

इस फेस्टिव सीजन ट्रेंडी ज्वेलरी डिज़ाइंस से अपना लुक बनाएं खास। कुंदन, पर्ल, सिल्वर और मॉडर्न गोल्ड ज्वेलरी के स्टाइलिश विकल्प चुन सकती हैं।

Updated On 2025-09-02 20:11:00 IST

त्योहारों पर पहनें ये ज्वेलरी डिजाइंस (Image: Grok)

Jewellery Style Tips: त्योहारों का मौसम आते ही हर कोई अपने लुक को खास बनाने की तैयारी में जुट जाता है। खूबसूरत आउटफिट्स, आकर्षक मेकअप और स्टाइलिश फुटवियर तो जरूरी हैं ही, लेकिन बात तब पूरी होती है जब लुक को ट्रेंडी ज्वेलरी का साथ मिल जाए। सही ज्वेलरी न केवल आपके पहनावे को शाही टच देती है, बल्कि आपके व्यक्तित्व को भी निखारती है।

अगर आप सोच रही हैं कि इस फेस्टिव सीजन कौनसी ज्वेलरी ट्राई करें, तो हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे मॉडर्न और ट्रेंडी ज्वेलरी डिज़ाइन जो आपके फेस्टिव लुक को और भी खास बना देंगे।

कुंदन चोकर सेट

कुंदन ज्वेलरी हमेशा से ही भारतीय त्योहारों की जान रही है। अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट जैसे साड़ी, लहंगा या अनारकली पहन रही हैं, तो एक हैवी कुंदन चोकर सेट आपके लुक को रॉयल टच देगा। इसके साथ मेल खाते हुए झुमके और मांगटीका आपको बिल्कुल महारानी जैसी शान देंगे। यह डिजाइन खासकर दिवाली और करवा चौथ जैसे त्योहारों पर बहुत खूबसूरत लगता है।


ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी

अगर आप सिंपल लेकिन यूनिक लुक चाहती हैं, तो ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी एक शानदार विकल्प है। बड़े-बड़े झुमके, लेयर्ड नेकलेस या हाथों में मोटे चूड़े आपके इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइलिश लगते हैं। खासतौर पर नवरात्रि जैसे त्योहारों में जब आपको डांडिया या गरबा नाइट के लिए ड्रेसअप होना हो, तब सिल्वर ज्वेलरी आपका लुक तुरंत ग्लैमरस बना देगी।


पर्ल ज्वेलरी

मोती की ज्वेलरी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। त्योहारों पर आप पर्ल नेकलेस, पर्ल चूड़ियां या छोटे पर्ल ईयररिंग्स पहनकर अपने लुक को और भी एलीगेंट बना सकती हैं। यह डिज़ाइन खासतौर पर तब परफेक्ट लगता है जब आप पेस्टल कलर या हल्के शेड्स के आउटफिट पहन रही हों। पर्ल ज्वेलरी सिंपल होते हुए भी आपके लुक को रॉयल और ग्रेसफुल बना देती है।


मीनाकारी डिजाइन

त्योहारों पर अगर आप थोड़ी चमक और रंगों का खेल चाहती हैं, तो पोल्की और मीनाकारी वर्क वाली ज्वेलरी चुनें। यह ज्वेलरी खासतौर पर राजस्थान और गुजरात की कला से प्रेरित होती है, जो आपको बिल्कुल पारंपरिक और फेस्टिव फील देती है। मीनाकारी वाले झुमके या पोल्की नेकलेस आपके एथनिक आउटफिट के साथ परफेक्ट लगेंगे और आपको भीड़ में अलग दिखाएंगे।


मॉडर्न गोल्ड ज्वेलरी

गोल्ड ज्वेलरी त्योहारों पर हर किसी की पहली पसंद होती है, लेकिन अब इसके मॉडर्न डिज़ाइन भी खूब ट्रेंड में हैं। हल्के और स्टाइलिश गोल्ड ईयररिंग्स, जियोमेट्रिक डिजाइन वाले पेंडेंट सेट या फ्यूज़न स्टाइल की ब्रेसलेट्स आपके आउटफिट को मॉडर्न टच देते हैं। यह डिजाइन खासकर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है, जो हैवी ज्वेलरी की बजाय एलीगेंट लुक पसंद करती हैं।


त्योहारों का मज़ा तब और बढ़ जाता है जब आप अपने लुक को खूबसूरत ज्वेलरी से कंप्लीट करती हैं। चाहे आप ट्रेडिशनल कुंदन सेट पहनें, बोहो स्टाइल सिल्वर ज्वेलरी चुनें या फिर मॉडर्न गोल्ड पीस, हर डिजाइन आपके फेस्टिव मूड को अलग अंदाज़ देगा। तो इस बार त्योहारों में सिर्फ आउटफिट ही नहीं, बल्कि ट्रेंडी ज्वेलरी भी चुनें और अपनी खूबसूरती को नए अंदाज़ में निखारें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News