Skin Care Tips: बेसन-टमाटर से चमकाएं चेहरा, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, बढ़ेगी खूबसूरती

Skin Care Tips: बेसन और टमाटर का इस्तेमाल स्किन केयर के लिए सदियों से होता आ रहा है। आइए जानते हैं इसे यूज करने के आसान तरीके।

Updated On 2026-01-05 17:20:00 IST
बेस और टमाटर से स्किन पर ग्लो लाने के तरीके।

Skin Care Tips: किचन में मौजूद बेसन और टमाटर सिर्फ स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि त्वचा की खूबसूरती निखारने के लिए भी बेहद असरदार माने जाते हैं। बेसन जहां डेड स्किन हटाकर चेहरे को साफ करता है, वहीं टमाटर में मौजूद नेचुरल एसिड और विटामिन C स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं।

महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह अगर आप घरेलू नुस्खों पर भरोसा करते हैं, तो बेसन-टमाटर का यह कॉम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बे हल्के होते हैं, ऑयल कंट्रोल होता है और चेहरा नेचुरल तरीके से चमकने लगता है।

बेसन-टमाटर से 5 तरीकों से स्किन होगी ग्लो

तरीका 1: बेसन-टमाटर फेस पैक

एक चम्मच बेसन में एक चम्मच ताजा टमाटर का रस मिलाकर स्मूद पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें। यह फेस पैक स्किन को डीप क्लीन करता है और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।

तरीका 2: ऑयली स्किन के लिए असरदार उपाय

अगर आपकी त्वचा ज्यादा तैलीय है, तो बेसन और टमाटर के मिश्रण में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें। यह पैक एक्स्ट्रा ऑयल हटाने में मदद करता है और चेहरे को फ्रेश लुक देता है। हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से पोर्स भी साफ रहते हैं।

तरीका 3: टैनिंग हटाने के लिए

धूप की वजह से हुई टैनिंग हटाने के लिए बेसन और टमाटर का पेस्ट बेहद कारगर है। इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद धो लें। इससे स्किन टोन साफ होती है और रंगत निखरती है।

तरीका 4: ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजिंग पैक

ड्राई स्किन वालों के लिए बेसन और टमाटर के साथ एक चम्मच कच्चा दूध या शहद मिलाना फायदेमंद रहता है। यह पैक त्वचा को पोषण देता है, रूखापन दूर करता है और चेहरे पर सॉफ्टनेस लाता है।

तरीका 5: दाग-धब्बों और पिंपल मार्क्स के लिए

टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और बेसन की क्लींजिंग प्रॉपर्टी मिलकर दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करती है। नियमित रूप से इस पैक के इस्तेमाल से पिंपल मार्क्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं और स्किन साफ नजर आती है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

लेखक: (कीर्ति)

Tags:    

Similar News