सात रीजन, क्याें सिर्फ महज एक दोस्त बन कर रह जाते है आप
सात कारण आखिर क्यों आपकी दोस्ती एक रिश्ते में नहीं बदल पाती ।


जब कभी आप उनकी भावनाओं की अनदेखी करते है और प्यार के प्रति वह आपका झुकाव महसूस नहीं करती है तो वह बाद में इस चीज के प्रति आवस्थ नहीं हो पाती। महिला अपने आप को रिजेक्टेड महसूस करती है जबकि वह आपको दूसरी महिलाओं के साथ फर्लट करते हुए देख चुकी होती है। वह मन ही मन यह धारणा बना लेती है कि आप उसमें दिलचस्पी नहीं रखते।