चावल और कच्चे दूध से बना फेस पेक लगाएं, लोग बार-बार पूछेंगे चमकती त्वाचा का राज

चावल और कच्चे दूध से बना ये आसान फेस पैक आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो देगा, जिससे लोग पूछेंगे आपकी दमकती स्किन का राज क्या है।

Updated On 2025-05-31 19:10:00 IST

सुबह उठते ही अगर शीशे में अपनी त्वचा को देखकर खुद मुस्कुरा सकें, तो दिन की शुरुआत कितनी खूबसूरत हो जाती है। हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे, दमकती नजर आए और वो भी बिना ज्यादा खर्च किए बिना। आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा को न सिर्फ चमकदार बनाएगा, बल्कि इसे लोग देख कर खुद ही पूछ बैठेंगे, "स्किन इतनी ग्लोइंग कैसे?"

चावल और कच्चे दूध से बना फेस पैक

त्वचा की देखभाल के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होती, बल्कि रसोई में मौजूद चीजें भी आपकी त्वचा को खूबसूरत बना सकती हैं। चावल और कच्चा दूध, ये दोनों ही ऐसे तत्व हैं जो आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और उसे नेचुरल ग्लो प्रदान करते हैं।

चावल त्वचा के लिए क्यों है फायदेमंद?

चावल में एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन E और फेरूलिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को जवान बनाए रखता है और दाग-धब्बों को कम करता है। यह स्किन को टाइट करता है और खुले पोर्स को भी मिनिमाइज़ करता है।

कच्चा दूध कैसे लाता है ग्लो?

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की डेड स्किन को हटाता है और उसे सॉफ्ट और स्मूद बनाता है। साथ ही यह स्किन टोन को भी इवन करता है और नेचुरल ब्राइटनेस देता है।

फेस पैक बनाने की विधि

2 चम्मच चावल का आटा या भिगोए हुए चावलों का पेस्ट

3 चम्मच कच्चा दूध

1 चुटकी हल्दी

चावल को 2-3 घंटे भिगोकर पीस लें या सीधे चावल का आटा लें

उसमें कच्चा दूध मिलाएं और स्मूद पेस्ट बनाएं

चाहें तो हल्दी मिलाकर इसके फायदे और बढ़ा सकते हैं

इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं

15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें

इस फेस पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने सही रहेगा

Tags:    

Similar News