Home Remedies: काली गर्दन चमकाने के लिए क्या करें? घर में रखी एक चीज का करें इस्तेमाल
काली गर्दन की समस्या का हल महंगे प्रोडक्ट्स में नहीं, बल्कि आपके किचन में छुपा है। जानें कौन-सी एक चीज आपकी गर्दन को बना सकती है साफ और चमकदार।
चेहरे की खूबसूरती तब और निखरती है जब गर्दन भी उतनी ही साफ और दमकती हुई हो। अक्सर हम चेहरे की देखभाल में तो ध्यान देते हैं, लेकिन गर्दन पर हमारा ज्यादा ध्यान नहीं जाता। नतीजा यह होता है कि गर्दन पर धीरे-धीरे कालापन छा जाता है, जो न सिर्फ त्वचा की सुंदरता को कम करता है, बल्कि आत्मविश्वास भी गिरा देता है, खासकर तब जब हम डीप नेक या ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनते हैं। इस समस्या का समाधान किसी महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट में नहीं, बल्कि आपके किचन में ही छुपा है। ये आपकी गर्दन की त्वचा को भी साफ और निखरा हुआ बना सकती है। आखिर कौनसी है वो एक चीज, जिससे आपकी गर्दन चमकने वाली है।
कॉफी पाउडर गर्दन के लिए कैसे फायदेमंद है?
कॉफी में मौजूद कैफीन ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा में नई जान आती है
इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण गर्दन की डलनेस और डेड स्किन को हटाने में मदद करते हैं
कॉफी एक प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करती है, जिससे त्वचा की ऊपरी गंदगी और कालापन दूर होता है
कॉफी पाउडर से गर्दन साफ करने का तरीका
1 चम्मच कॉफी पाउडर
1 चम्मच दही या कच्चा दूध
1/2 चम्मच शहद
एक बाउल में कॉफी पाउडर और दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें
चाहें तो उसमें शहद मिलाकर मॉइश्चराइजिंग गुण बढ़ा सकते हैं
इस मिश्रण को गर्दन पर लगाएं और 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें
इसके बाद 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें
15 मिनट छोड़ने के पानी से धो लें
इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.
गर्दन की त्वचा को साफ और चमकदार बनाने के लिए किसी महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं, बल्कि आपके घर में मौजूद कॉफी पाउडर ही काफी है. नियमित देखभाल और यह आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप भी गर्दन को चमकदार बना सकती हैं।
(Disclaimer): ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको स्किन एलर्जी है तो कॉफी पाउडर लगाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।