Republic Day Saree for Teachers: गणतंत्र दिवस पर स्कूल टीचर के लिए खूबसूरत साड़ियां, बच्चे देखकर कहेंगे- Wow
Republic Day Saree for Teachers: गणतंत्र दिवस के मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए इन साड़ियों को जरूर ट्राई करें। स्कूल पहुंचते ही बच्चे आपकी तारीफ करते हुए दिखाई देंगे।
गणतंत्र दिवस पर पहनें खूबसूरत साड़ी (Image: grok)
Republic Day Saree for Teachers: गणतंत्र दिवस पर स्कूल का हर कोना देशभक्ति की भावना से जगमगा है। मंच सजा होता है, बच्चे तिरंगे के रंग में रंगे होते हैं, और स्कूल की टीचर्स भी इस दिन के लिए तैयार होती हैं। ऐसे में अगर आप इस रिपब्लिक डे पर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जिसे देखकर बच्चे “Wow” कहें, तो ये खूबसूरत साड़ियां आपके लिए हैं।
तिरंगा साड़ी
आजकल मार्केट में कई तरह की तिरंगे वाली साड़ियां उपलब्ध हैं। किसी में अशोक चक्र बना होता है, तो कहीं पल्लू पर तिरंगे की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है। अगर आप रंगबिरंगी साड़ी पहनना चाहती हैं, इसे नारंगी या हरे रंग के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा कम ज्वेलरी, सिंपल हेयरस्टाइल, और चेहरे की मुस्कान आपको खूबसूरत बना देगी।
हैंडलूम साड़ी
गणतंत्र दिवस के मौके पर नारंगी हैंडलूम साड़ी खूबसूरत लगती है, जिस पर हरे या केसरिया रंग की बॉर्डर होते हैं। इस तरह की साड़ी पहनकर आप बच्चों को सिर्फ पढ़ाएंगी ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, और आत्मनिर्भर भारत का संदेश भी दे सकती हैं। बता दें, हैंडलूम साड़ी की खूबसूरती तभी निखरती है, जब उसके साथ बिंदी, हल्का काजल और सिंपल घड़ी पहनी जाए।
हरे रंग की साड़ी
आप चाहें तो गहरा हरा, हल्के रंग हरा पहन सकती हैं। अगर साड़ी सादी है, तो उसे केसरिया या सफेद बॉर्डर वाले ब्लाउज के साथ पहनें। इससे तिरंगे की थीम भी बनी रहेगी, और आपका लुक भी खास लगेगा। हरे रंग की साड़ी खासतौर पर उन टीचर्स के लिए अच्छी रहती है, जो स्टेज पर एंकरिंग, स्पीच या कार्यक्रम होस्ट कर रही हों।
टीचर्स के लिए स्टाइलिंग टिप्स
- साड़ी ऐसी चुनें जिसमें आप पूरे दिन आराम महसूस करें।
- बहुत भारी मेकअप या चमकदार ज्वेलरी ना पहनें।
- फुटवियर में आरामदायक सैंडल या थोड़ी हील्स पहन सकती हैं।
- हेयरस्टाइल प्रोफेशनल रखें, ताकि आपकी पर्सनैलिटी निखरकर सामने आए।
गणतंत्र दिवस पर टीचर्स का लुक सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि बच्चों के लिए एक उदाहरण भी होता है। तिरंगा साड़ी हो, हैंडलूम की साड़ी हो या हरे रंग की शांति, हर साड़ी अपने आप में खूबसूरत लगती है।