Durga Puja 2024 : दुर्गा पूजा में बंगाली लुक को अपनाना चाहती हैं ? फॉलो करें ये 4 बेहतरीन टिप्स

दुर्गा पूजा के मौके पर अगर एक परफेक्ट बंगाली लुक पाना चाहती हैं, तो कुछ खास फैशन टिप्स हम बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप काफी खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

Updated On 2024-10-01 12:35:00 IST
दुर्गा पूजा में बंगाली लुक

दुर्गा पूजा के मौके पर अगर एक परफेक्ट बंगाली लुक पाना चाहती हैं, तो कुछ खास फैशन टिप्स हम बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप काफी खूबसूरत नजर आ सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे आप इस दुर्गा पूजा पर एक ट्रेडिशनल और आकर्षक बंगाली लुक अपना सकती हैं।

किस तरह की साड़ी पहनें 

बंगाली लुक के लिए साड़ी का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है। आप सफेद या क्रीम कलर की साड़ी चुन सकती हैं, जो लाल बॉर्डर के साथ आती हो। यह बंगाली पारंपरिक साड़ी के रूप में पहचानी जाती है और पूजा के अवसर पर सबसे खास मानी जाती है। 
बंगाली साड़ी का ड्रेपिंग स्टाइल अलग होता है, जिसे पहनने का तरीका आपको पूरे लुक में निखार देगा। साड़ी को एथनिक बंगाली तरीके से ड्रेप करना सीखें, जिसमें पल्लू को आगे की तरफ लाया जाता है और कभी-कभी पल्लू को कमर में टक किया जाता है। 

रेड के साथ व्हाइट साड़ी 

ज्वेलरी का सही चयन

बंगाली लुक की पहचान भारी और सुंदर ज्वेलरी से भी होती है। गोल्डन ज्वेलरी के बिना बंगाली लुक अधूरा लगता है। आप पारंपरिक बंगाली ज्वेलरी जैसे कि सोने की चूड़ियां, कड़ा, और बड़े झुमके पहन सकती हैं। इसके साथ ही आप चोकर नेकलेस या लंबे गले के हार का भी चुनाव कर सकती हैं। 

दुर्गा पूजा पर ज्वेलरी 

बालों का स्टाइल और मेकअप

बालों का सही स्टाइल आपके लुक को पूरा करता है। बंगाली लुक में बालों को साधारण जूड़े में बांधा जाता है, जिसे गजरे या फूलों से सजाया जा सकता है। अगर आप थोड़ा अलग दिखना चाहती हैं, तो आप बालों को खुला भी छोड़ सकती हैं और हल्की वेव्स या कर्ल्स दे सकती हैं।

बंगाली लुक के लिए आंखों को खासतौर पर हाईलाइट किया जाता है। आप काजल का गाढ़ा इस्तेमाल करें और विंग्ड आईलाइनर लगाएं। इसके साथ लाल बिंदी और लाल या मैरून रंग की लिपस्टिक आपके लुक को और भी निखार देगी। गालों पर हल्का ब्लश और गोल्डन हाइलाइटर का उपयोग आपको चमकदार और आकर्षक बना देगा। 

बालों की हेयर स्टाइल 

छोटे एक्सेसरीज़

अपने लुक को पूरा करने के लिए आप छोटी-छोटी एक्सेसरीज़ जैसे कि बड़ी बिंदी, बंगाली स्टाइल का बैग (पोटली बैग) और गोल्डन कड़ा या चूड़ियों का सेट पहन सकती हैं। ये एक्सेसरीज़ आपके लुक को और भी पारंपरिक और क्लासिक बनाएंगी।

पोटली बैग 

Similar News