Summer Trip: अपनी गर्मी की छुट्टियों को बनाएं यादगार, अप्रैल में घूम आएं साउथ के ये 5 सुपरहिट हिल स्टेशन

Summer Trip: अगर आपको भी गर्मियों में हिल स्टेशन घूमने का शौक है, तो हम आपके लिए साउथ इंडिया की कुछ शानदार जगह लेकर आए हैं। ये खूबसूरत जगह आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी।

By :  Desk
Updated On 2025-04-07 17:19:00 IST
गर्मियों में घूमने के लिए साउथ इंडिया की ये जगहें हैं बेस्ट

Summer Trip: अगर आप अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं और किसी ठंडी, शांत और सुकून भरी जगह की तलाश में हैं, तो इस बार की समर ट्रिप में साउथ इंडिया के कुछ खूबसूरत हिल स्टेशनों का प्लान जरूर बनाएं।

यहां की हरियाली, ठंडी हवाएं और पहाड़ियों का नज़ारा आपकी छुट्टियों को न सिर्फ यादगार बना देगा, बल्कि यहां का कल्चर, स्वादिष्ट खाना और किफायती ट्रैवल फैसिलिटीज़ आपकी जेब को भी खुश रखेंगे। तो आइए जानते हैं दक्षिण भारत के पांच सबसे शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में, जो अप्रैल में घूमने के लिए परफेक्ट हैं।

1. मुन्नार(केरल)
अगर आप एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां सिर्फ सुकून हो, तो मुन्नार आपके लिए एकदम सही है। यहां के चाय बागान दूर तक फैले हुए हैं और ऐसे लगते हैं जैसे धरती ने हरियाली की चादर ओढ़ ली हो। फ्लाइट से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मुन्नार की दूरी लगभग 3-4 घंटे की है। ट्रेन से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अलुवा (Aluva) है, जो मुन्नार से करीब 110 किमी दूर है।

Munnar

2. कूर्ग(कर्नाटक) 
कूर्ग को 'साउथ इंडिया का स्कॉटलैंड' यूं ही नहीं कहा जाता। यहां का मौसम, कॉफी के बागान और बादलों में लिपटी घाटियां हर किसी को दीवाना बना देती हैं। रेल से मैसूर रेलवे स्टेशन सबसे नजदीकी है, जो लगभग 120 किमी दूर है। यहां से कूर्ग के लिए टैक्सी या बस मिल जाती है। फ्लाइट से: मैंगलोर और मैसूर, दोनों एयरपोर्ट्स से आप आसानी से कूर्ग पहुंच सकते हैं।

Coorg

3. ऊटी(तमिलनाडु)
ऊटी, जिसे 'क्वीन ऑफ हिल्स' भी कहा जाता है, अप्रैल में घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहां का मौसम हल्का ठंडा और एकदम फ्रेश होता है – गर्मी का नामोनिशान नहीं मिलता। कोयंबटूर से ऊटी की दूरी मात्र 90 किमी है। यहां से टैक्सी या बस की सुविधा आसानी से मिल जाती है।

Ooty

4. यरकौड(तमिलनाडु)
अगर आप चाहते हैं कि हिल स्टेशन की सैर के साथ-साथ भीड़-भाड़ से दूर एक शांत जगह पर आराम भी मिले, तो यरकौड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां की नेचुरल ब्यूटी और कमर्शियल भीड़ से दूरी इसे खास बनाती है। अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो सेलम रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन ले सकते हैं, यहां से यरकौड सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर है। आपको यहां से टैक्सी या लोकल बस से आसानी से मिल जाएगी।

Yercaud

5. वायनाड(केरल) 
वायनाड उन लोगों के लिए है जो नेचर लवर होने के साथ-साथ एडवेंचर भी पसंद करते हैं। यहां की हरियाली, झरने और ट्रैकिंग ट्रेल्स इसे एक परफेक्ट समर डेस्टिनेशन बनाते हैं। यहां जाने के लिए आप कोझीकोड (कालीकट) इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। यहां से वायनाड की दूरी लगभग 100 किमी है।

Wayanad

Similar News