Stole Designs: सर्दियों में साड़ी पर स्टाइल करें ये खूबसूरत स्टोल, पार्टी वियर लुक को बनाएगा परफेक्ट, देखें Photos

सर्दियों के मौसम के साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप इस मौके पर अपने लुक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ आप इस तरह के स्टोल को स्टाइल कर सकती हैं। चलिए देखते हैं डिजाइन...

Updated On 2024-11-14 12:47:00 IST
Stole Designs

Stole Designs: सर्दियों के मौसम के साथ शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप इस मौके पर अपने लुक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो हम स्टोल के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं। चाहे, तो सलवार-सूट या लहंगा पर ट्राई कर सकती हैं। हालांकि, इस तरह का लुक देखने में काफी रॉयल लगता है। तो चलिए देखते हैं स्टोल के यूनिक डिजाइन... 

velvet stole with saree

वेलवेट स्टोल डिजाइन
सर्दियों में वेलवेट फैब्रिक लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं यह ठंड से बचाने में भी काफी मदद करता है। ऐसे में आप पार्टियों में अपने लुक रॉयल लुक देना चाहते हैं, तो आप इस तरह के स्टोल कैरी कर सकते हैं। चाहे तो आप हैवी लुक देने के लिए बॉर्डर या गोटा-पट्टी लेस वाले स्टोल भी वियर कर सकती हैं। इस तरह की डिजाइन में आपको कई तरह के स्टोल मिल जाएंगे। 

Printed stole with saree

प्रिटेंड स्टोल डिजाइन
प्रिटेंड स्टोल डिजाइन हर साड़ी पर आप वियर सकती हैं। ये काफी सिंपल और स्टाइलिश होते है। चाहे तो आप साड़ी के मैचिंग का भी स्टोल कैरी कर सकती हैं। विंटर सीजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप इसे अलग-अलग तरह से भी स्टाइल कर सकती हैं। 

Slik stole with saree lookS

सिल्क स्टोल डिजाइन
सिल्क डिजाइन इन दिनों काफी ट्रेंड में है। इस तरह की स्टोल के महिलाएं ज्यादातर साड़ी के साथ में स्टाइल करती है। इसमें आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगें। हालांकि, सिल्क स्टोल में आपको बनारसी डिजाइन भी मिल जाएंगे। आपको बता दें, इस तरह का स्टोल आप सिर्फ एक कंधे पर ओपन पल्लू की तरह स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे वियर करने से आप काफी रॉयल लगेंगी और हर कोई आपकी तारीफ करेगा। 

Similar News