Wedding Season: भोपाल में वेडिंग फैशन का नया ट्रेंड, फैशन डिजाइनर ने बताया इन आउटफिट्स की भारी डिमांड
Wedding Season: वेडिंग फैशन को लेकर हरिभूमि ने भोपाल के फैशन डिजाइनर मुमताज खान से बात की तो उन्होंने वेडिंग फैशन के डिफरेंट ट्रेंड पर चर्चा की।
मधुरिमा राजपाल, भोपाल: देवउठनी ग्यारस के साथ ही वेडिंग का सीजन भी अब शुरू हो गया है, जहां हर बार फैशन में कुछ नया ऐडऑन होता है वहीं इस बार भी वेडिंग्स फैशन में सेलिब्रिटीज ट्रेंड काफी देखने को मिलेगा। जिसमें जहां हीरामंडी वेबसीरिज से इंस्पायर फैशन इन डिमांड होगा तो वहीं वेडिंग के इस फैशन में लखनवी नजाकत के साथ ट्रेडिशनल में ट्रेंडिंग फैशन को इन किया जाएगा। साथ ही ट्रेडिशनल आउटफिट्स भी डिफरेंट स्टाइल में नजर आएंगे। वेडिंग फैशन पर जब हरिभूमि ने भोपाल के फैशन डिजाइनर मुमताज खान से बात की तो उन्होंने इस बार वेडिंग फैशन के डिफरेंट ट्रेंड पर चर्चा की।
साढ़े चार मीटर दुपट्टे के साथ तुर्की कुर्ता की होगी डिमांड
मुमताज ने कहा कि इस बार वेडिंग फैशन में हीरामंडी फैशन काफी डिमांडिंग होगा, जिसमें लहंगा कुर्ता, अनारकली लहंगा जैसा फैशन दुल्हन की नजाकत में चार चांद लगा देगा तो वहीं साढ़े चार मीटर दुपट्टे के साथ तुर्की कुर्ता तो इन डिमांड रहता ही है। वहीं सेलिब्रिटीज स्टाइल फैशन को भी हल्दी, मेहंदी, रिंंग सेरेमनी जैसे अन्य रस्मों में फॉलो किया जा सकता है।
लखनवी गरारे और अनारकली सूट्स होंगा वेडिंग ट्रेंड
मुमताज कहते हैं कि कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि लहंगा चोली या साड़ी फैशन से आउट हो जाएगी। लेकिन इसे डिफरेंट वे में गर्ल्स पहनना पसंद करेंगी, जिसमें फिशकट लहंगा, लखनवी गरारे और अनारकली सूट्स के साथ लहंगा भी वेडिंग ट्रेंड में देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भाई-बहन किसी की भी हो शादी.. अवनीत कौर की ये लेटेस्ट ड्रेसेस हल्दी से लेकर बारात के लिए है बेस्ट, देखें Photos
जरी, जरदोजी एंब्रॉयडरी के डिजाइन ड्रेस होंगी खास
मुमताज खान ने कहा कि भोपाल नवाबों का शहर है जहां जरी, जरदोजी, आरी वर्ककी एम्ब्रायडरी से डिजाइन ड्रेसेस तो खास रुप से देखने को मिलेंगी ही लेकिन मशीन एंब्रायडर्ड फैशन बहुत लिमिटेड होगा, हाई क्लास लोगों को हैंड वर्क ही पसंद आता हैं जो थोड़ा एक्सपेंसिव है। इसलिए इन डिजाइनर ड्रेसेस में जरी, जरदोजी भी खास अंदाज में नजर आएगा।
बाग प्रिंट, अजरक प्रिंट से होंगी डिजाइनर ड्रेसेस तैयार
उन्होंने कहा कि बाग प्रिंट, अजरक मध्यप्रदेश की शान हैं तो इस फैशन में बाग प्रिंट से डिजाइनर लहंगे, स्टाइलिश सूट्स, बाग प्रिंट के डिजाइनर स्कर्ट-टॉप भी वेडिंग की रस्मोंमें पहने जा सकते है। इसके साथ ही दीपिका, अनुष्का, कैटरीना स्टाइल वेडिंग के ट्रेंड के चलते फैशन में हैवी बनारसी साड़ी भी इन होगी।