Home Remedy for Clean Up: क्लीनअप के लिए नहीं जाना पड़ेगा पार्लर! घर पर बनाएं फेस फैक, चमकता रहेगा चेहरा

Home Remedy for Clean Up: हर बार पार्लर जाकर क्लीनअप करवाना महंगा पड़ सकता है। ऐसे में घर पर बने नैचुरल फेस पैक्स आपकी त्वचा को बिना किसी साइड इफेक्ट्स के ग्लोइंग बना सकते हैं।

Updated On 2025-03-22 17:39:00 IST
क्लीनअप के लिए घरेलू उपाय

Home Remedy for Clean Up: चेहरे की चमक बनाए रखना और डलनेस दूर करना किसे पसंद नहीं? लेकिन हर बार पार्लर जाकर क्लीनअप करवाना महंगा पड़ सकता है। ऐसे में घर पर बने नैचुरल फेस पैक्स आपकी त्वचा को बिना किसी साइड इफेक्ट्स के ग्लोइंग बना सकते हैं। खास बात ये है कि इन फेस पैक्स को बनाना आसान है और इसे बनाने के लिए आपके किचन में चीजें मिल जाएंगी। 

पपीता और शहद फेस पैक (रूखी त्वचा के लिए)

  • अगर आपकी स्किन ड्राई और बेजान लग रही है, तो पपीता और शहद का फेस पैक लगा सकती हैं। 
  • 2-3 टुकड़े पका हुआ पपीता लें और अच्छे से मैश कर लें।
  • इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं और पेस्ट बना लें।
  • इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
  • हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़े : Home Remedy for Dead Skin: घरेलू उपाय के जरिए हटाएं चेहरे की डेड स्किन, हर वक्त चमकता रहेगा

टमाटर और बेसन फेस पैक (ऑइली स्किन के लिए)

  • अगर आपकी स्किन ऑइली है और बार-बार पिंपल्स की समस्या हो रही है, तो टमाटर और बेसन का फेस पैक आपके लिए सही रहेगा। 
  • 1 पका हुआ टमाटर लें और इसका रस निकाल लें।
  • इसमें 1 चम्मच बेसन मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।
  • ठंडे पानी से धो लें और कुछ देर तक सुखाएं।

(Disclaimer): इन नैचुरल फेस पैक्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये केमिकल-फ्री हैं और स्किन के लिए सेफ हैं। इसके अलावा, यह घर में आसानी से बन जाते हैं और स्किन पर तुरंत असर दिखाते हैं। हालांकि अगर आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

Similar News