Cooler Cooling Tips: कूलर ठंडी हवा नहीं फेंक रहा? 5 आसान उपाय आज़माएं, गर्मी में एकदम कूल रहेगा कमरा

Cooler Cooling Tips: गर्मी के दिनों में कई बार कूलर से ठंडी हवा महसूस नहीं होती है। ऐसे में कुछ टिप्स अपनाकर इस परेशानी को दूर किया जा सकता है।

Updated On 2025-03-31 14:15:00 IST
गर्मी में कूलर के मेंटेनेंस के टिप्स।

Cooler Cooling Tips: गर्मी के दिनों में कूलर, एसी का उपयोग बेहद जरूरी हो जाता है। पुराना कूलर होने पर कई बार उसकी हवा में ठंडक नहीं होती है, जिससे कमरा ठंडा नहीं हो पाता है। ऐसे में कूलर होने के बावजूद आप घर में रहकर भी पसीना-पसीना होने को मजूबर हो सकते हैं। हालांकि, कुछ आसान टिप्स की मदद से आप कूलर से दोबारा ठंडी हवा हासिल कर सकते हैं। 

कूलर को समय-समय पर मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है, खासतौर पर अगर कूलर पुराना हो तो ऐसा करना जरूरी हो जाता है। 5 टिप्स को फॉलो कर आप पुराने कूलर की शेल्फ लाइफ को आसानी से बढ़ा सकते हैं और उससे तेज गर्मी में भी ठंडी हवा हासिल कर सकते हैं। 

कूलर से ठंडी हवा हासिल करने के टिप्स

कूलर की नियमित सफाई करें
कूलर की कार्यक्षमता बनाए रखने के लिए उसकी नियमित सफाई आवश्यक है। पंखे के ब्लेड, पानी की पाइप, और घास पर जमा धूल-मिट्टी को साफ करें। गंदगी के कारण पानी का प्रवाह बाधित हो सकता है, जिससे ठंडी हवा कम मिलती है। 

घास (कूलिंग पैड) को बदलें
पुराने या खराब हो चुके कूलिंग पैड ठंडक में कमी ला सकते हैं। हर सीजन की शुरुआत में या आवश्यकता अनुसार घास को बदलें ताकि पानी का सही अवशोषण हो और ठंडी हवा प्राप्त हो सके। 

इसे भी पढ़ें: Watermelon Buying Tips: ताजा और मीठा तरबूज खरीदने में नहीं करेंगे चूक, 6 बातों का रखें ख्याल, पैसा होगा वसूल

ठंडा पानी या बर्फ का उपयोग करें
कूलर के पानी की टंकी में ठंडा पानी या बर्फ डालने से हवा की ठंडक बढ़ाई जा सकती है। सुबह से पानी भरकर रखें ताकि शाम तक वह ठंडा हो जाए, या सीधे बर्फ का उपयोग करें। 

उचित वेंटिलेशन सुनिश्चित करें
कूलर की प्रभावशीलता के लिए कमरे में वेंटिलेशन आवश्यक है। खिड़कियों और दरवाजों को थोड़ा खुला रखें ताकि ताजी हवा का प्रवाह बना रहे और उमस न हो। 

इसे भी पढ़ें: Curd Making Tips: बाजार जैसी गाढ़ी दही जमाना है आसान, 7 आसान टिप्स करें फॉलो, हर कोई पूछेगा तरीका

कंडेनसर और अन्य हिस्सों की जांच करें
कूलर के कंडेनसर और अन्य इलेक्ट्रिकल पार्ट्स की नियमित जांच करें। यदि कंडेनसर खराब है, तो उसे बदलें ताकि पंखे की गति और हवा की ठंडक बनी रहे।

Similar News