Mrunal Thakur: मृणाल ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, फैंस बोले- इनके जैसा कोई नहीं

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शूटिंग के दौरान ब्लैक ड्रेस में ग्लैमरस लुक से फैंस का दिल जीत लिया, देखिए उनका खूबसूरत अंदाज...

Updated On 2025-07-10 15:52:00 IST

मृणाल ठाकुर का नाम आते ही जहन में उनकी मासूमियत और सादगी भरी मुस्कान उभर आती है। लेकिन जब बात फैशन की आती है, तो मृणाल किसी दीवा से कम नहीं लगतीं। हर बार की तरह इस बार भी मृणाल ने अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया। हाल ही में जब वह नेटफ्लिक्स के पॉपुलर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की शूटिंग के लिए मुंबई पहुंचीं, तो उनका लुक देखते ही फैंस दीवाने हो गए। उन्होंने अपनी लेटेस्ट ब्लैक ड्रेस लुक से फैशन का तड़का लगा दिया और लोग उन्हें देखते ही रह गए।

ब्लैक ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस

मृणाल ठाकुर का स्टाइल और ग्लैमर में किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने इस मौके पर स्लीवलेस सिल्क ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें मोटे स्ट्रैप्स के साथ हैल्टर नेक टाई-अप डिजाइन नजर आया। ड्रेस का अपर साइड पूरी तरह फिटेड था, जो उनके फिगर को खूबसूरत दिखा रहा था। वहीं कमर से नीचे की ओर यह ड्रेस मिनी स्कर्ट जैसी लग रही थी। जो उनके लुक को सुंदर बना रही थी।

स्टाइलिंग बेहतरीन लग रही थी

मृणाल ने अपने इस आउटफिट को बेहद शानदार एक्सेसरीज के साथ पेयर किया था। उन्होंने स्टेटमेंट राउंड ईयररिंग्स, एक डायमंड रिंग और ब्लैक लेदर पंप हील्स पहनी थीं। इन सभी चीजों ने मिलकर उनके लुक को एक परफेक्ट फिनिश दिया गया था। उनके बालों को साइड पार्टीशन के साथ वेव्स में स्टाइल किया गया था, जो लुक में और ज्यादा अलग बना रहा था। वहीं उनका मेकअप भी उतना ही सुंदर था। उन्होंने स्मोकी आईज़, बुशी आईब्रोज़, पीच ब्लश और न्यूड लिप कलर के साथ अपना लुक पूरा किया था।

फैशन आइकन बनती जा रही हैं मृणाल

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की यह स्टाइलिश एंट्री साबित करती है कि वह हर लुक को आत्मविश्वास और क्लास के साथ कैरी करना बखूबी जानती हैं। उनका यह आउटफिट, एक्सेसरीज और मेकअप, हर चीज़ परफेक्ट थी। इस ग्लैमरस लुक से उन्होंने अपने फैशन चार्ट को एक बार फिर ऊपर पहुंचा दिया है।

Tags:    

Similar News