Lip Care for Kids: बच्चियों को लिपस्टिक लगाना पड़ सकता है भारी, कहीं हो ना जाए नुकसान
छोटी बच्चियों को लिपस्टिक लगाना आकर्षक लग सकता है, लेकिन बड़ों की लिपस्टिक उनके लिए हानिकारक हो सकती है। जानिए बच्चों के होंठों की सही देखभाल कैसे करें।
बच्चियों को लिपस्टिक लगाने से रोकना जरूरी (Image: AI)
छोटी बच्चियां जब अपनी मम्मियों को लिपस्टिक लगाते देखती हैं तो वे भी आकर्षित होती हैं। पार्टी, फंक्शन या खेल-खेल में होंठों पर लिपस्टिक लगाना चाहती हैं। कई बार माता-पिता भी बच्चियों को क्यूट दिखाने के लिए हल्की लिपस्टिक लगा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बड़ों के लिए बनी लिपस्टिक बच्चों के लिए हानिकारक हो सकती है?
बच्चों के लिए लिपस्टिक क्यों हो सकती है नुकसानदायक?
त्वचा अधिक संवेदनशील होती है
बच्चों की स्किन बड़ों की तुलना में 3 से 5 गुना ज्यादा पतली और संवेदनशील होती है। लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स, फ्रेगरेंस, और रंग उनके होंठों को सूखा, काला या फटने वाला बना सकते हैं।
लिपस्टिक के जरिये केमिकल का अंदर जाना
बच्चियां अक्सर होंठ चाटती हैं या उंगलियां मुंह में डालती हैं। इससे लिपस्टिक के हानिकारक रसायन उनके पेट में जा सकते हैं, जिससे एलर्जी, पेट दर्द या स्किन रिएक्शन हो सकता है।
एलर्जी और जलन का खतरा
कुछ लिपस्टिक में परबेंस, लेड (सीसा), या सिंथेटिक रंग होते हैं, जो बच्चों में एलर्जी, खुजली, या जलन पैदा कर सकते हैं।
बच्चों की लिप केयर के लिए क्या करें?
लिप बाम का इस्तेमाल करें
बच्चों के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स वाला लिप बाम ज्यादा बेहतर विकल्प होता है। इसमें नारियल तेल, शिया बटर, विटामिन E जैसे सुरक्षित तत्व हों तो बेहतर है।
सिर्फ खास मौकों पर हल्का मेकअप
अगर किसी स्पेशल फंक्शन में हल्का मेकअप करना ही हो तो किड्स फ्रेंडली मेकअप प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें और बाद में अच्छी तरह साफ करना न भूलें।
लिपस्टिक का विकल्प खोजें
कुछ कंपनियां खास बच्चों के लिए नॉन-टॉक्सिक लिप टिंट्स बनाती हैं। लेकिन फिर भी, इन्हें नियमित इस्तेमाल से बचें।
बच्चियों को सजाना-संवारना हर मां-पापा को अच्छा लगता है, लेकिन उनकी सेहत और सुरक्षा पहले आती है। उनके नाजुक होंठों के लिए केमिकल से भरी लिपस्टिक खतरे की घंटी बन सकती है। नेचुरल केयर, मॉइस्चराइजिंग ही है असली ब्यूटी सीक्रेट। इसलिए अगली बार जब आपकी बेटी कहे, "मुझे भी लिपस्टिक चाहिए", तो उसके होंठों पर लिपस्टिक नहीं, लिप बाम लगाइए।